आमिर खान-ट्विंकल खन्ना की फिल्म मेला की रिलीज 26 साल हो गए हैं। डायरेक्टर धर्मेश दर्शन की 2000 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। बताया जाता है कि इस फिल्म के फ्लॉप होने पर सबसे ज्यादा खुश अक्षय कुमार हुए थे। इसके पीछे भी एक वजह है।
7 जनवरी 2000 को रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म मेला को 26 साल पूरे हो गए हैं। कहा जाता है इसे फिल्म शोले को दिमाग में रखकर बनाया गया था, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसकी जमकर भद्द पिटी थी। लेकिन इस फिल्म के फ्लॉप से सबसे ज्यादा खुश अक्षय कुमार हुए थे। अक्षय क्यों खुश हुए इसकी वजह आपको नीचे बताते हैं।
25
आमिर खान-ट्विंकल खन्ना की फिल्म मेला
आमिर खान-ट्विंकल खन्ना की साथ में पहली फिल्म थी मेला। रिलीज से पहले सभी को लगा था कि ये हिट होगी। हालांकि, फिल्म की रिलीज के साथ सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
फिल्म मेला धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित और गणेश जैन द्वारा निर्मित एक मसाला फिल्म थी। फिल्म में आमिर खान, ट्विंकल खन्ना, फैसल खान, अयुब खान, जॉनी लीवर, टीनू वर्मा, अरसानी, कवि कुमार आजाद, अर्चना पूरन सिंह, तन्वी आजमी आदि लीड रोल में थे। 18 करोड़ क बजट में बनी फिल्म ने 25 करोड़ कमाए थे।
45
मेला के फ्लॉप होने पर खुश हुए अक्षय कुमार
आपका बता दें कि फिल्म मेला की रिलीज के दौरान अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ट्विंकल का करियर खास नहीं चल रहा था और अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि अगर मेला फ्लॉप हुई तो वे शादी कर लेंगी और ऐसा ही हुआ। फिल्म फ्लॉप होते ही अक्षय खुश हुए क्योंकि ट्विंकल के साथ उनका शादी करने का सपने सच हो गया था।
55
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने 17 जनवरी, 2001 को शादी की थी, जो एक प्राइवेट सेरेमनी थी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी के सेट पर शुरू हुई थी। शादी से पहले ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया की शर्त के कारण दोनों लिव-इन में भी रहे थे। कपल के 2 बच्चे हैं बेटा आरव और बेटी नितारा।