क्या ये एक्ट्रेस हुई Aashiqui 3 से आउट, आखिर क्या है वजह

Published : Jan 07, 2025, 04:20 PM ISTUpdated : Jan 07, 2025, 04:27 PM IST
Kartik Aaryan Upcoming

सार

आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी नहीं दिखेंगी। फिल्म के टाइटल और कास्टिंग में बदलाव के कारण प्रोडक्शन में देरी। जनवरी 2025 में नई हीरोइन के साथ शुरू होगी शूटिंग।

एंटरटेनमेंट डेस्क, aashiqui 3 kartik aryan tripti dimri exit anurag basu romantic film । आशिकी में राहुल राय और अनु अग्रवाल की रोमांटिक जोड़ी थी। आशिकी 2 में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने सभी को दीवाना बनाया, वहीं आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की मोहब्बत देखने के लिए लोग बेचैन थे। पर अब ये जोड़ी पर्दे पर दीवानगी करते नहीं दिख पाएगी। आर्यन और तृप्ति डिमरी को अनुराग बसु की आशिकी 3 में लीड रोल के लिए चुना गया था। हालांकि मीडिया सूत्रों के हवाले से खबर छनकर बाहर आ रही है, जिसके मुताबिक आशिकी 3 प्रोजेक्ट में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। वहीं तृप्ति डिमरी अब इस फिल्म से दूर हो जाने की बातें कही गईं है। जिससे फिल्म के प्रोडक्शन में देरी हो रही है।

आशिकी 3 के साथ जुड़ रहे कई विवाद

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, तृप्ति डिमरी आशिकी 3 में शामिल होने के लिए बेहद एक्साइटेड थीं, वे अब इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई हैं। इसके अलावा, फिल्म के टाइटल को लेकर भी कई सारे विवाद सामने आ गए हैं। जिसकी वजह से इस प्रोजेक्ट को फिलहाल टाल दिया गया है। हालांकि कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

Bobby Deol की मूवी को मिली Oscar 2025 में एंट्री, 38 भाषाओं में बनी

कार्तिक आर्यन के साथ नई फिल्म की स्टोरी पर चल रहा काम

रिपोर्टों से ये भी पता चला है कि कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु एक रोमांटिक फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं, जिसका प्रोडक्शन जनवरी 2025 या फरवरी के फर्स्ट वीक में शुरू होने जा रहा है। फिल्म का पूरी मुंबई में शूट की जाएगी, इसके लिए एक्ट्रेस की कास्टिंग चल रही है। जल्द ही ऑफीशियल अनाउंसमेंट की उम्मीद है।

Varun Dhawan ने आखिर किसके लिए की 'सबसे महंगी खरीदारी', अब इस बात की चिंता

एनिमल ने बढ़ा थी तृप्ति की डिमांड

इससे पहले पिंकविला की रिपोर्ट में कहा गया था कि “एनिमल की ग्रेंड सक्सेस के बाद तृप्ति डिमरी और कार्थिक आर्यन को साथ लाने के ले लिए प्रोड्यूसर एक्साइटेड थे। काफी समय से बातचीत चल रही है इसके बाद उन्हें प्रोड्यूसर ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर शॉर्ट लिस्ट किया था।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई