
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी अर्पिता शर्मा को लगातार ट्रोल करने वालों को खरी खोटी सुनाई है। आयुष ने कहा है कि अर्पिता का लोग सांवले रंग और मोटापे की वजह से मजाक उड़ाते हैं। आयुष का कहना है इन सबके बावजूद अर्पिता ने लोगों की ट्रोलिंग को अपने जीवन पर हावी नहीं होने दिया। वो जिंदगी को वैसे ही जीती हैं, जैसा वो जीना चाहती हैं।
अर्पिता को लगातार लोग करते हैं टारगेट
आयुष ने कहा कि अर्पिता को एक पब्लिक फिगर होने की वजह से निशाना बनाया जाता है। उनका कहना है कि जब भी उनकी तस्वीर ऑनलाइन आती है, तो लोग उनका मजाक उड़ाने लगते हैं। आयुष कहते हैं, ‘मेरी पत्नी अर्पिता को ज्यादा वजन होने की वजह से अक्सर ट्रोल किया जाता है। उसे लगातार टारगेट किया जाता है। लोगों को लगता है कि वो अगर एक सेलिब्रिटी हैं, तो उसे इतना मोटा नहीं होना चाहिए।’
उसे लोग उसकी डार्क स्किन का याद दिलाते हैं
आयुष आगे कहते हैं, 'लोग कहते हैं कि वो इतनी सांवली क्यों हैं? उसे एक सेलिब्रिटी की तरह ही कपड़े पहनने चाहिए। हर बार जब उसकी फोटो आती है, तो लोग उसे तुरंत उसकी डार्क स्किन की याद दिलाते हैं। आज सुंदरता इंटर्नल नहीं रह गई है। कोई यह नहीं जानना चाहता है कि आप एक इंसान के तौर पर कितने सुंदर हैं, लोग आपको सिर्फ बाहरी रूप से सुंदर देखना चाहते हैं।'
आयुष को है अर्पिता पर गर्व
आयुष ने आगे कहा, 'इन सब के बावजूद मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है, क्योंकि वो अपनी स्किन के साथ कंफर्टेबल है। वो जो है उस पर गर्व करती है और वो मुझसे कहती है कि मैं सेलिब्रिटी नहीं हूं, मैंने सेलिब्रिटी बनने के लिए कुछ नहीं किया है। मैं कभी भी कैमरे के सामने नहीं जाना चाहती हूं। इसलिए मैं जो हूं, वही हूं। मैं जिंदगी को अपने हिसाब से जीना चाहती हूं।'
सलमान खान की बहन हैं अर्पिता
बता दें सलमान खान की बहन अर्पिता और आयुष ने हाल ही में एक ईद पार्टी को होस्ट किया था। इस पार्टी में सलमान के साथ-साथ आमिर खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, कार्तिक आर्यन, सोनाक्षी सिन्हा, दीया मिर्जा, अनिल कपूर, कंगना रनौत, सुनील शेट्टी, नेहा शर्मा, आयशा शर्मा, दिशा पटानी जैसे कई सेलेब्स नजर आए।