खोल सकता हूं शाहरुख खान की पोल, मगर.. कौन है ये डायरेक्टर, जिसने किया बड़ा दावा

Published : Oct 23, 2025, 09:41 AM IST
abhinav kashyap on shahrukh khan

सार

दबंग जैसी फिल्म डायरेक्टर अभिनव कश्यप इन दिनों सलमान खान पर काफी किचड़ उछाल रहे हैं और अब उन्होंने शाहरुख खान को भी घरना शुरू कर दिया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि वे शाहरुख के कई राज जानते हैं, लेकिन खोलेंगे नहीं।  

सलमान खान पर लगातार आरोप लगाने वाले फिल्म मेकर अभिनव कश्यप अब भी चुप नहीं है और लगातार खुलासे कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने हाल ही में शाहरुख खान के बारे में बात की। दबंग निर्देशक ने कहा कि शाहरुख सिर्फ लेते हैं और समाज के लिए बहुत कम योगदान देते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी सलाह दी कि उन्हें दुबई जाने पर विचार करना चाहिए। बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कश्यप ने ये भी दावा किया वे शाहरुख के कई राज जानते हैं, लेकिन बताएंगे नहीं।

शाहरुख खान को लेकर क्या बोले अनुभव कश्यप

अभिनव कश्यप ने कहा- "मेरी कड़वाहट सबके साथ है और ये मेरी अपनी सोच है। इंडस्ट्री में जो नैरेटिव फैलाया है, वो ये है कि एक फिल्म एक हीरो के साथ बनती है। एक फ्लॉप एक निर्देशक के साथ बनती है। इस नैरेटिव को तोड़ना बहुत जरूरी है, जिसे मैं जिहादी मानसिकता कहता हूं।" डायरेक्टर ने स्वीकार किया कि उन्होंने शाहरुख के साथ काफी बातचीत की है और आमिर के साथ काम भी किया है। तीनों की सोच एक जैसी है। उन्होंने कहा- "सलमान गुंडे हैं, गालियां देते हैं पर शाहरुख ऐसा नहीं करते हैं। शाहरुख के सोचने का तरीका अलग है। वो हमेशा किसी के आइडिया को लेना चाहते हैं। मैंने उन्हें जो फिल्म पेश की थी, वो इसलिए नहीं बनी क्योंकि वो चाहते थे कि वो रेड चिली एंटरटेनमेंट के तहत बने ताकि वो उसे कंट्रोल कर सकें। मैं चाहता था कि वो सिर्फ एक हीरो बने, फीस ले और चुपचाप एक्टिंग करें।"

ये भी पढ़ें... ShahRukh को सलमान ने बता दिया आउटसाइडर! फिर किंग खान ने दिया ये जवाब

खोल सकता हूं शाहरुख खान के राज- अभिनव कश्यप

अभिनव कश्यप ने आगे बताया- शाहरुख खान की फैमिली के सम्मान में कुछ बातें नहीं बता रहे हैं। "मैं उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जानता हूं, लेकिन मैं नहीं बताऊंगा क्योंकि मैं उनके परिवार के टूटने का कारण नहीं बनना चाहता। वो एक फैमिली मैन हैं, इसलिए मैं चुप हूं। मुझे उम्मीद है कि वो चीजों को सुधारेंगे और वही शाहरुख बनेंगे जो वो तब थे जब वो मुंबई में हीरो बनने आए थे।" कश्यप ने बताया -"शाहरुख ने मेरे और सलमान के बीच सुलह करवाने की बहुत कोशिश की। उन्होंने कई बार मुझसे पूछा कि क्या प्रॉब्लम है, किस बारे में बात करनी चाहिए। लेकिन मैंने उन्हें उस समय इस मामले से दूर रहने को कहा। इसलिए उनके बारे में कुछ ना पूछे, छोड़ दे उन्हें।"

ये भी पढ़ें... ShahRukh Khan का 60 वां बर्थडे, PVR INOX ने किया ऐसा ऐलान, SRK को करना पड़ा रिएक्ट

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़