Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 2: फिल्म का ऐसा जलवा 2 दिन में वसूली बजट की आधी रकम

Published : Oct 23, 2025, 08:24 AM IST
ek deewane ki deewaniyat day 2 collection

सार

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही हैं। फिल्म ने 2 दिन में ही कमाई के मामले में तगड़ा हाथ मारा है और बजट की आधी रकम वसूल कर ली है। मूवी के दूसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है।

फिल्म एक दीवाने की दीवानियत आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा के साथ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई। दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा रही है। डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का दूसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 7.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी तरह फिल्म ने अपनी 2 दिन की कमाई के साथ कुछ नए रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। आपको बता दें कि ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं।

फिल्म एक दीवाने की दीवानियत का कलेक्शन

राइटर-डायरेक्टर मिलाप जावेरी की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने दिवाली पर रिलीज होने का साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ के साथ अपना खाता खोला था। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। इसने 7.50 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट अभी तक 16.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म को वीकेंड पर अच्छा फायदा मिल सकता है और इसकी कमाई में इजाफा भी हो सकता है। फिल्म की ऑक्योपेंसी भी अच्छी रही है। sacnilk.com की मानें तो इसकी सुबह के शो की ऑक्योपेंसी 11.80 फीसदी रही। दोपहर में इसकी ऑक्योपेंसी 36.18 परसेंट रही। शाम के शो में 37.5 फीसदी और नाइट शो की ऑक्योपेंसी 38.28 परसेंट रही।

ये भी पढ़ें... Thamma Box Office Day 2: रश्मिका मंदाना की मूवी की बंपर कमाई, 50 CR से इतनी दूर

एक दीवाने की दीवानियत ने तोड़े रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स की मानें तो एक दीवाने की दीवानियत ने दूसरे दिन के कलेक्शन के साथ 2025 में रिलीज हुई 2 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन की पीछे छोड़ दिया है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ने इसी साल आई संजय दत्त की हॉरर मूवी द भूतनी (12.52) और अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी (12.25 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, इसने क्रेजी (14.03 करोड़) और बैडऐस रविकुमार (13.78 करोड़) को भी कमाई में मामले में पछाड़ दिया है। आपको बता दें कि एक दीवाने की दीवानियत को 30 करोड़ के बजट में बनाया गया है और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 18-20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, यानी कि फिल्म अपना बजट वसूलने के काफी करीब पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें... Ek Deewane Ki Deewaniyat ने पहले दिन की धमाकेदार शुरुआत, जानें ओपनिंग डे पर की कितनी कमाई

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सोनाक्षी सिन्हा की महाडिजास्टर फिल्म जटाधारा आई OTT पर, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'