
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर अपनी तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी से जमकर गदर मचाया। अब खबर है कि वे बेटी सुहान खान (Suhana Khan) के साथ फिल्म किंग में काम कर रहे हैं। वैसे, जानकारी की मानें तो शाहरुख ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। इसी बीच उनकी मूवी से जुड़ी एक धमाका करने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उनकी फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan) खूंखार विलेन का रोल करने वाले हैं। Peepingmoon.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि अभिषेक को विलेन का रोल ऑफर किया गया था और उन्होंने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया था।
अमिताभ बच्चन ने दिया बेटे को लेकर हिंट
शाहरुख खान की फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन विलेन का प्ले कर रहे हैं, जिसका हिंट अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के जरिए दिया। दरअसल, एक यूजर ने ट्विटर पर खबर शेयर करते हुए लिखा- जिन्होंने अभिषेक सर को ब्रीथ इनटू द शैडोज, रावण और द बिग बुल में देखा है, उन्हें पता होगा कि निगेटिव रोल में वे किस लेवल का परफॉर्म करते हैं। अमिताभ ने इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर रीशेयर किया और लिखा- ऑल द बेस्ट अभिषेक...इट्स टाइम।
अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन फिल्मों में नजर तो आ रहे हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी कोई मूवी कमाल नहीं कर पा रही है। वे आखिरी बार फिल्म घूमर में नजर आए थे, जो फ्लॉप साबित हुई। बता दें कि उनकी आखिरी हिट फिल्म हाउसफुल 3 थी, जो 2016 में आई थी। इसके बाद वे मनमर्जियां, लूडो, द बिग बुल, बॉस बिस्वास, दसवीं जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि, इनमें से ज्यादातर फिल्में ओटीटी पर ही रिलीज हुईं। उनकी अपकमिंग फिल्में बी हैप्पी और सुजीत सरकार की एक अनटाइटल फिल्म है।
ये भी पढ़ें...
पता चल गया आखिर पति विक्की कौशल को किस नाम से बुलाती हैं कैटरीना कैफ
Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के शो में NO.1 पर कौन, TOP 5 में इनका नाम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।