तलाक की ख़बरों के बीच बेटी आराध्या को लेकर इमोशनल हुए अभिषेक बच्चन! याद आई वो बात

फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया कि कैसे उनकी बेटी आराध्या ने उन्हें ज़िंदगी का एक ज़रूरी सबक सिखाया। आराध्या ने उन्हें बताया कि 'मदद' मांगना कमज़ोरी नहीं, बल्कि साहस का प्रतीक है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की ख़बरें मीडिया में छाई हुई हैं। इस बीच अभिषेक बेटी आराध्या को लेकर इमोशनल हो गए हैं। दरअसल, इन दिनों अभिषेक अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान एक बातचीत में उन्होंने याद किया कि कैसे उनकी बेटी ने उन्हें इस फिल्म के लिए प्रेरित किया है। वे फिल्म में अपने किरदार अर्जुन सिंह के बारे में बात कर रहे थे और बता रहे थे कि यह किरदार उनके लिए कैसे चुनौती भरा रहा। इस बातचीत में अभिषेक ने बताया कि जब देश में कोरोना महामारी छाई हुई थी, तब उन्होंने उनकी बेटी द्वारा लिए गए एक सबक से प्रेरणा ली थी।

आराध्या बच्चन ने एक किताब से ली सीख और अभिषेक बच्चन के प्रेरणा बन गईं

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, अभिषेक ने उस लम्हे को याद किया, जब आराध्या छोटी थीं और एक चिल्ड्रेन बुक पढ़ रही थीं, जिसकी एक लाइन ने उसे बहुत प्रभावित किया। किताब के किरदार ने दुनिया के सबसे साहस भरे शब्द के रूप में 'हेल्प' (मदद) का उल्लेख किया। क्योंकि मदद मांगना आगे बढ़ने औरे चुनौतियों का सामना करने की इच्छा को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "इसका मतलब यह है कि आप हार मानने को तैयार नहीं हैं। आगे बढ़ने के लिए मुझे जो भी करना होगा, वो करूंगा।"

Latest Videos

अभिषेक बच्चन ने बताई फिल्म में अपने किरदार अर्जुन सिंह की खासियत

अभिषेक बच्चन की मानें तो वे इसे 'आई वॉन्ट टू टॉक' में अपने किरदार अर्जुन सिंह की खासियत मानते हैं। उनके मुताबिक़, अर्जुन दृढ़ निश्चयी है, जो संघर्ष के बावजूद हार मानने को तैयार नहीं होता। वे कहते हैं, "वह मदद मांगने से डरता नहीं है। वह अस्पताल जाने से डरता नहीं है। वह हार नहीं मानता है।" अभिषेक ने आगे कहा, "कोई इंसान, जो किसी चीज़ से जूझ चुका है और लगातार उससे जूझ रहा है, उसके लिए 31 साल बाद परेशान होकर यह कहना आसान है कि बहुत हुआ। अभी और नहीं करना है। लेकिन नहीं, फैक्ट यह है कि वह अभी भी इसमें लगा हुआ है और अभी भी कोई कोशिश कर रहा है और यही बात उसे असल में साहसी बनाती है।"

कब रिलीज हो रही अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक'

'आई वॉन्ट टू टॉक' का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। फिल्म में जॉनी लीवर और अहिल्या बम्रू जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। यह फिल्म 22 नवम्बर 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे गए ये 10 मूवी ट्रेलर, इस नं. पर Pushpa 2

TMKOC के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए 'जेठालाल', पकड़ ली प्रोड्यूसर की कॉलर?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?