नूंह हिंसा पर गोविंदा के ट्वीट ने काटा बवाल, एक्टर को देनी पड़ रही सफाई

हरियाणा हिंसा ( नूंह- मेवात)  पर ट्वीट के वायरल होने के बाद गोविंदा को जमकर ट्रोल किया जा रहा था । वहीं गोविंदा ने अब इस बात से साफ इनकार किया कि उन्होंने या उनकी टीम ने ऐसा कोई ट्वीट किया है। वह इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Govinda's tweet on Nuh-Mewat violence went viral : हरियाणा हिंसा ( Haryana violence) के बारे में गोविंदा द्वारा किए गए एक ट्वीट पर रिएक्शन आने के बाद उनका ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया गया था । वहीं अब एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके ये साफ किया है कि उनका अकाउंट हैक हो गया था । वह कभी भी ऐसी कोई कॉमेंट नहीं करते हैं जो असंवेदनशील हो।   

हरियाणा हिंसा पर ट्वीट के वायरल होने के बाद गोविंदा को जमकर ट्रोल किया जा रहा था । वहीं गोविंदा ने अब इस बात से साफ इनकार किया कि उन्होंने या उनकी टीम ने ऐसा कोई ट्वीट किया है। वह इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं।

Latest Videos

गोविंदा ने ट्वीट कर हरियाणा हिंसा पर दी सफाई

गोविंदा ने गुरुवार, 3 अगस्त को इंस्टाग्राम पर उनके खिलाफ किए गए सभी दावों का खंडन किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। जहां उन्होंने अपने फैंस से अपील की है कि वे हरियाणा के ट्वीट का क्रेडिट उन्हें न दें। उन्होंने कहा, ''किसी ने उनका अकाउंट हैक करके ये ट्वीट किया है। मैंने कई सालों से इस अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है। मैं मामले के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा रहा हूं। ' मैं कहना चाहूंगा कि मैंने और मेरी टीम ने भी इस दावे का खंडन किया है। मैं ये मामला साइबर क्राइम को दूंगा.' मैं इस तरह की राजनीतिक मुद्दों पर कभी चर्चा नहीं करता और न ही कभी करूंगा।" दरअसल वायरल ट्वीट में गोविंदा मुस्लिमों की दुकान पर लूटपाट के लिए हिंदुओं को नसीहत दे रहे हैं। इसके बाद से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

देखें वीडियो :

 

 


गोविंदा ने अपने हरियाणा के फैंस को सफाई दी है, उन्होंने कहा कि वे एक लंबे समय से ट्विटर पर एक्टिव नहीं हैं, उन्होंने इस बात को दोहराया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है । गोविंदा ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी टीम ने भी ये विवादास्पद पोस्ट नहीं किया है, क्योंकि वे उनकी अनुमति के बिना ऐसा कभी नहीं कर सकते हैं ।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्वीट एक असत्यापित ( unverified ) अकाउंट से किया गया था । इसमें एक ट्वीट पर रिप्लाई किया गया था, एक वीडियो था जिसमें गुरुग्राम में मुसलमानों द्वारा कुछ दुकानों पर हमला किया जा रहा था।

वायरल हो रहा ये ट्वीट-

 

इससे पहले धर्मेंद्र और सोनू सूद जैसे कलाकारों ने कुछ दिन पहले हरियाणा में हुए दंगों पर कॉमेंट किया था। उन्होंने ट्विटर पर दंगों से प्रभावित लोगों के लिए अपने इमोशन और प्रेयर की थी ।

गोविंदा ने  चुनाव की तरफ किया इशारा

गोविंदा ने यह भी अनुमान लगाया कि जिस समय उनका अकाउंट हैक किया गया है, कहीं ये आगामी चुनावों से संबंधित तो नहीं है। गोविंदा ने इसमें राजनीतिक मंशा से इंकार नहीं किया है।
 

ये भी पढ़ें-

Gadar 2 और OMG 2 का कड़ा मुकाबला, सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे उत्कर्ष शर्मा ने इन दो हॉलीवुड फिल्मों से किया कम्पेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna