सलमान खान के पोस्ट को देखकर इमोशनल हुए उनके बॉडीगार्ड शेरा, कह दी यह बात

Published : May 20, 2023, 04:30 PM ISTUpdated : May 20, 2023, 04:31 PM IST
Salman khan with shera

सार

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के बर्थडे पर सलमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें विश किया है। इसके साथ ही उन्होंने शेरा के लिए प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का आज बर्थडे है। इस मौके पर सलमान ने सोशल मीडिया पर शेरा और अपनी फोटो शेयर कर उन्हें विश किया है। इस तस्वीर में शेरा ने सलमान के कंधे पर हाथ रखा है। आपको बता दें कि शेरा करीब पिछले 28 साल से सलमान खान की सिक्यॉरिटी का जिम्मा संभाल रहे हैं। शेरा हमेशा सलमान के साथ उनकी सुरक्षा के प्रमुख के रूप में देखे जाते हैं।

सलमान ने शेरा के लिए लिखा प्यार भरा कैप्शन

सलमान ने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'हैपी बर्थडे शेरा, ऊपर वाला तुम पर आशीर्वाद बनाए रखे। हमेशा खुश रहो।' इस पोस्ट पर शेरा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘आपने इतने सालों में जो प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया है उसके लिए थैंक यू मालिक।’

 

फैंस से लेकर सेलेब्स तक कर रहे शेरा को विश

सलमान के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक शेरा को बर्थडे विश करने लगे। जहां सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो शेरा।' वहीं सलमान के एक फैन ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे शेरा सर। सलमान सर की हमेशा रक्षा करने के लिए धन्यवाद सर।'

2 करोड़ रुपए सालाना है शेरा की सैलरी

बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुंबई और जूनियर मि. महाराष्ट्र जैसे खिताब जीत चुके शेरा सलमान के साथ हर समय रहते हैं। शेरा, सलमान खान के बहुत करीब हैं। शेरा का काम सलमान की हिफाजत करना होता है। सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेरा की 2 करोड़ रुपए सालाना सैलरी है।

और पढ़ें..

विक्की कौशल पर फिदा हुई फीमेल फैन, सरेआम किया प्रपोज; एक्टर का रिएक्शन देख लोग करने लगे ऐसे कमेंट

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: मजेदार या बोरिंग? जानिए कैसी है कपिल शर्मा की नई फिल्म?
Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?