कुतुबमीनार जैसी ऊंचाई, कैफे से जिम, स्विमिंग पूल तक की सुविधा, कुछ ऐसा होगा सलमान खान का 19 मंजिला होटल

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने करीब एक साल पहले बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को अपना होटल का प्लान मंजूरी के लिए भेजा था, जिसे अप्रूवल मिल चुका है। इस होटल की ऊंचाई दिल्ली स्थित कुतुबमीनार से कुछ ही मीटर कम होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्मों में बतौर एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर काम कर चुके सलमान खान (Salman khan) अब नई बिजनेस लाइन में कदम रख रहे हैं। चर्चा है कि वे मुंबई के एक पॉश और प्राइम लोकेशन पर होटल लेकर आ रहे हैं। खास बात यह है कि यह होटल 19 मंजिला होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी बीएमसी से उनके प्लान को मंजूरी मिल गई है। इस होटल की मालकिन सलमान खान की मां सलमा खान होंगी।

सलमान खान के होटल  प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कार्टर रोड पर खान परिवार का एक प्लॉट है, जो सलमान की मां सलमा के नाम पर है। बताया जा रहा है कि बीएमसी ने इस भूखंड पर 19 मंजिला होटल के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। यहां कभी स्टारलेट कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी हुआ करती थी। बताया जा रहा है कि खान परिवार पहले इसे रेसिडेंशियल बिल्डिंग के रूप में डेवलप करना चाहता था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनका मन बदल गया है।" ख़बरों के अनुसार, होटल बिल्डिंग का यह प्रोजेक्ट मंजूरी के लिए लगभग सालभर पहले सबमिट किया गया था और इसमें सलमा खान को मालकिन बताया गया था।

कुतुबमीनार जैसी होगी सलमान के होटल की ऊंचाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सलमान खान के होटल की ऊंचाई करीब 69.9 मीटर होगी, जो कि दिल्ली स्थित कुतुबमीनार कुछ मीटर ही कम है। कुतुबमीनार की ऊंचाई करीब 73 मीटर है।

कुछ ऐसा होगा सलमान खान का 19 मंजिला होटल

होटल के बारे में और जानकारी भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी में तीन लेवल का बेसमेंट होगा। पहले और दूसरे फ्लोर पर कैफे और रेस्टोरेंट लाने की प्लानिंग है तो वहीं तीसरे फ्लोर पर जिम और स्विमिंग पूल होंगे। चौथा फ्लोर सर्विस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। पांचवे और छठे फ्लोर पर कन्वेंशन सेंटर होगा और 7वें से 19वें फ्लोर पर तक इसे होटल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

मुंबई में सलमान खान की अन्य प्रॉपर्टीज

सलमान खान और उनका परिवार प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करते रहते हैं। इसी साल अप्रैल में यह खबर आई थी कि सलमान खान ने बांद्रा वेस्ट मुंबई में एक फ़्लैट लीज पर लिया है, जिसका सालाना किराया 1.50 लाख रुपए है। गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनका घर है, जिसमें वे रहते हैं। पनवेल में उनका फार्महाउस है, गोराई में उनका बीच हाउस है। फिल्मों की बात करें तो सलमान को पिछली बार 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' है. जो दिवाली पर रिलीज होगी।

और पढ़ें…

गुजरात के गांव में ट्रैक्टर चलाती दिखीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या, VIDEO देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट

बेटी संग Cannes से लौटीं ऐश्वर्या राय, इस बदलाव पर टिकी लोगों की नजर

प्रियंका चोपड़ा के पति को पैपराजी ने कहा 'जीजू' और 'निकवा', अब निक जोनस ने दिया यह रिएक्शन

Cannes 2023: सपना चौधरी ने पहना 30 किलो का गाउन, कार में बैठते में हुईं परेशान, देखें VIRAL VIDEO

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF