'दंगल' की बबिता फोगाट सुहानी भटनागर का निधन, 19 की उम्र में ली अंतिम सांस

अगर आप 'दंगल' फिल्म का पॉपुलर गाना 'बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है' याद करेंगे तो बबिता फोगाट बनी सुहानी भटनागर की झलक आपके सामने आ जाएगी। 19 साल की उम्र में उनके निधन की खबर ने उनके फैन्स को हिलाकर रख दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान स्टारर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर में बबिता फोगाट के बचपन का रोल करने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। वे अभी महज 19 साल की थीं। हालांकि, उनके निधन की कोई स्पष्ट वजह अभी सामने नहीं आई है। लेकिन एक अंग्रेजी न्यूज पोर्टल की खबर की मानें तो उनके शरीर में पानी जमा हो गया था, जो उनकी मौत की वजह बना। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनका पैर फ्रैक्चर हुआ था। इसी के ट्रीटमेंट के दौरान उन्होंने अपनी ज़िदगी खो दी।

क्या हुआ था सुहानी भटनागर को

Latest Videos

अंग्रेजी जागरण की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फ्रैक्चर का इलाज कराते समय सुहानी को जो दवाएं दी गई थीं, उनका उन पर साइड इफेक्ट पड़ा और धीरे-धीरे उनके शरीर में पानी जमा होने लगा। बताया जा रहा है कि लंबे समय से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था। उनके अचानक निधन की खबर से उनके फैन्स को झटका लगा है।

'दंगल' में खूब पसंद किया गया था सुहानी भटनागर का किरदार

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी 'दंगल' में सुहानी भटनागर ने महावीर फोगाट (आमिर खान) की बेटी बबिता फोगाट का रोल किया था। इस रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। गीता फोगाट बनी जायरा वसीम के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब हंसाया था। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की थी।   यह फिल्म आज भी भारत की सबसे कमाऊ फिल्म है। फिल्म में उनका युवा किरदार सान्या मल्होत्रा ने निभाया था। 'दंगल' के अलावा सुहानी भटनागर को कुछ टीवी कमर्शियल्स में भी देखा गया था। हालांकि, पढ़ाई पर फोकस रखने की वजह से वे फिल्मों से दूर रहीं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सुहानी भटनागर 25 नवम्बर 2021 के बाद यहां दिखाई नहीं दी थीं।

और पढ़ें…

शादी से पहले सिद्धिविनायक पहुंची रकुल प्रीत सिंह, BF जैकी भगनानी संग लिया बप्पा का आशीर्वाद

शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हुईं यामी गौतम, मां ने दिया ऐसा रिएक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़