आदिपुरुष: 3.19 मि. के ट्रेलर में 5 सेकंड के लिए दिखा सैफ अली खान का चेहरा, विवाद से बचने मेकर्स ने चली चाल?

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर का वीडियो 3.19 मिनट का है, जो दर्शकों का दिल जीत रहा है। खास बात यह है कि मेकर्स ने इस बार वे गलतियां नहीं दोहराईं, जो उन्होंने टीजर में की थीं।

Gagan Gurjar | Published : May 9, 2023 11:39 AM IST / Updated: May 09 2023, 05:12 PM IST
16
आदिपुरुष के मेकर्स की विवाद से बचने की रणनीति

अगर टीजर और ट्रेलर की तुलना करेंगे तो पाएंगे कि कई ऐसे सीन हैं, जिन्हें ट्रेलर में जगह नहीं दी गई है। यह साफतौर पर विवाद से बचने के लिए मेकर्स की रणनीति को दर्शाता है।

26
'आदिपुरुष' के ट्रेलर में सैफ अली खान ना के बराबर

अगर आदिपुरुष का ट्रेलर ध्यान से देखें तो सैफ अली खान की झलक ना के बराबर दिखाई गई है। 3.19 मिनट के ट्रेलर में उनका चेहरा दो बार में लगभग 5 सेकंड्स के लिए दिखाया गया है। उसमें भी यह ध्यान रखा गया है कि रावण बने सैफ अली खान की दाढ़ी (सिवाय तपस्वी का रूप छोड़कर) दिखाई ना दें। उनके बैक पोर्शन और नाक से ऊपर के हिस्से पर फोकस किया गया है।

36
आदिपुरुष के टीजर में सबसे विवादित था सैफ का किरदार

अगर टीजर को याद करें तो पाएंगे कि उसमें सैफ अली खान का किरदार सबसे विवादित बताया गया था। इसकी वजह सैफ की दाढ़ी थी, जिसे लोग मुगलों से तौलकर देख रहे थे। लोगों ने सैफ के गेटअप का जमकर मजाक उड़ाया था। कई लोग तो यह तक कह रहे थे कि रावण का इस्लामीकरण कर दिया गया है।

46
'आदिपुरुष' के ट्रेलर में हनुमान भी टीजर से अलग

'आदिपुरुष' के ट्रेलर में हनुमान को भी टीजर के मुकाबले एकदम हटके दिखाया गया है। पिछली बार जहां हनुमान को लैदर के आउटफिट पहने दर्शाया गया था। वहीं, ट्रेलर में उन्हें भगवा वस्त्र में दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि, टीजर की तरह इस बार भी हनुमान को बिना मूंछों की दाढ़ी के साथ दिखाया गया है, जिसकी वजह से विवाद हो सकता है।

56
तब 'आदिपुरुष' के मेकर्स को टालनी पड़ी थी रिलीज

अगर टीजर के समय की बात करें तो 'आदिपुरुष' के मेकर्स को उस वक्त फिल्म की रिलीज टालनी पड़ी थी। पहले वे इस फिल्म को 11 अगस्त 20222 को रिलीज किया जाना था, लेकिन उसी वक्त आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हुई थी। क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने इसे जनवरी 2023 में शिफ्ट कर दिया था। हालांकि, टीजर पर विवाद के चलते मेकर्स ने इसे छह महीने और आगे बढ़ाया और रिलीज डेट 16 जून 2023 कर दी।

66
650 करोड़ के बजट में बनी 'आदिपुरुष'

'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' फेम ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' का बजट लगभग 650 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म में सनी सिंह, देवदत्त नागे, वत्सल सेठ, सोनल चौहान और तृप्ति टोरडमल की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें…

The Kerala Story: विरोध के बीच NCP ने की मांग-फिल्म बनाने वाले को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए

भीड़ के बीच फंसी दिशा पाटनी-मौनी रॉय, फिर हुई पुलिसवाले की एंट्री, देखें VIRAL VIDEO

The Kerala Story Day 4 Collection: मंडे टेस्ट में सलमान खान की 'KKBKKJ' पर भारी पड़ी अदा शर्मा की फिल्म

कौन है 37 साल की हीरोइन, जो पर्दे पर नहीं देख सकती फिल्मों के SEX सीन

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos