डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने एक बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें बीते 10-15 दिनों में 'धड़कन' का सीक्वल बनाने के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, उन्होंने अभी तक इसकी कास्टिंग को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) स्टारर 'धड़कन' (Dhadkan) का सीक्वल बनने जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने इस बात का ऐलान कर दिया है। उनकी मानें तो वे 23 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट दर्शकों के लिए लेकर आएंगे। दरअसल, सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर 'ग़दर 2' (Gadar 2) की अपार सफलता ने फिल्ममेकर्स को उनकी सालों पुरानी फिल्मों के सीक्वल बनाने के लिए प्रेरित किया है और धर्मेश दर्शन भी उन्हीं फिल्ममेकर्स में से एक हैं, जो साल 2000 की अपनी म्यूजिकल हिट 'धड़कन' का दूसरा पार्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं।
धर्मेश दर्शन ने की ‘धड़कन 2’ की पुष्टि!
एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट की खबर की मानें तो खुद धर्मेश दर्शन ने 'धड़कन 2' की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि धर्मेश को प्रोड्यूसर रतन जैन ने 'धड़कन 2' ऑफर की है। उनकी मानें तो लोग उनसे पूछ रहे हैं कि वे कब अपनी फिल्म के साथ वापसी करेंगे। रिपोर्ट में धर्मेश के हवाले से लिखा है, "मैंने जिस तरह का काम किया है, लोग उसे मिस कर रहे हैं और इससे मुझे ख़ुशी मिलती है। 'राजा हिंदुस्तानी' (1996) के अलावा 'धड़कन' वह फिल्म है, जिसके बारे में लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं इसका सीक्वल बनाऊंगा।"
एक दशक से ऑफर हो रही ‘धड़कन 2’
धर्मेश के मुताबिक़, रतन जैन उन्हें एक दशक से धड़कन 2 ऑफर करते आ रहे थे। लेकिन वे इससे इनकार करते आ रहे थे। बकौल धर्मेश, "मुझे यकीन नहीं था, क्योंकि मुझे कहा गया था कि धड़कन क्लासिक है। यह 1976 में रिलीज हुई 'कभी-कभी' का दूसरा पार्ट बनाने जैसा है।" धर्मेश ने यह भी बताया कि 'ग़दर 2' की सफलता ने उन्हें 'धड़कन 2' को लेकर आत्मविश्वास दिया। वे कहते हैं, "धड़कन वक्त की कसौटी पर खरी उतरी है। मैं उसे भुनाने में यकीन नहीं रखता। लेकिन मुझे लगता है कि 'ग़दर 2' की अपार सफलता के बाद लोग क्रेजी हो गए हैं। बीते 10-15 दिन में मुझे एक बार फिर यह फिल्म (धड़कन) ऑफर हुई है।"
कैसी होगी 'धड़कन 2' की कास्टिंग
जब धर्मेश दर्शन से पूछा गया कि क्या 'धड़कन 2' में अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी को वापस लाया जाएगा तो उन्होंने कहा, "फिलहाल मैंने कास्टिंग के बारे में नहीं सोचा है।" उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास दो-तीन इंट्रेस्टिंग आइडिया हैं और हो सकता है कि वे अलग स्टारकास्ट लेकर आएं। बता दें कि 'धड़कन' 2000 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका एवरेज परफॉर्मेंस रहा था। इस फिल्म के लिए सुनील शेट्टी को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
और पढ़ें…
SIMMA 2023 Winners List: 'RRR' और 'सीता रामम' का रहा दबदबा, 'कांतारा' ने भी जीते कई अवॉर्ड्स