शाहरुख खान के बाद सलमान खान की 'टाइगर 3' में यह बड़ा स्टार करेगा कैमियो

Published : Nov 04, 2023, 03:14 PM IST
Salman Khan s Tiger 3

सार

एक खबर सामने आ रही है कि सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख खान के बाद अब एक और बड़े एक्टर की एंट्री हो गई है। अब यह उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज किया, जिससे फैंस का एक्साइटमेंट दो गुना और बढ़ गया। अभी तक खबरें थीं कि इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो है। वो इस फिल्म में पठान के रूप में नजर आने वाले हैं। हालांकि अब खबरें हैं कि बी-टाउन का एक और बड़ा एक्टर इस फिल्म में नजर आएगा।

ऋतिक रोशन का भी होगा 'टाइगर 3' में कैमियो

दरअसल 'टाइगर 3' में शाहरुख खान की 'पठान' के साथ ऋतिक रोशन अपने 'वॉर' के किरदार कबीर के रूप में दिखाई देंगे। इस फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, 'आदित्य चोपड़ा ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के अंदर सुपर जासूसों के लिए काम शुरू कर दिया है। यह कोई नहीं जानता, लेकिन 'पठान' के साथ-साथ 'कबीर' भी 'टाइगर 3' में दिखाई देंगे। यह जानकारी गुप्त रखी जा रही है ताकि सीधे बड़े पर्दे पर ही इसका खुलासा किया जा सके। भारत के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार- सलमान, शाहरुख और ऋतिक को एक ही फिल्म में देखा जाएगा। यह निश्चित रूप से उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। टाइगर 3 में कबीर का कैमियो किसी बड़ी चीज की शुरुआत है। हालांकि इस समय, कोई भी नहीं जानता कि इन तीन सुपर जासूसों को एक फ्रेम में कैसे दिखाया जाएगा।'

3 भाषाओं में रिलीज होगी 'टाइगर 3'

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। वहीं यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में भी रिलीज होगी। इसके बाद इस यूनिवर्स की तीसरी फिल्म 'पठान वर्सेज टाइगर' भी पाइपलाइन में हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये सभी फिल्में दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरेंगी या नहीं।

और पढ़ें..

आखिर SRK की बर्थडे पार्टी में रणवीर सिंह ने क्यों मांगी दीपिका पादुकोण से माफी, देखें VIDEO

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी