क्यों रद्द हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की स्क्रीनिंग, जानिए पूरा मामला

पामेला चोपड़ा के निधन की वजह से सलमान खान ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की स्पेशल सेलिब्रिटी स्क्रीनिंग रद्द कर दी है। दरअसल सलमान का चोपड़ा परिवार से खाफी गहरा रिश्ता है। इस वजह से उन्होंने इस स्क्रीनिंग को कैंसिल करने का फैसला लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' कल (21 अप्रैल) रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले यानी आज (19 अप्रैल) सलमान ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। लेकिन दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के निधन की वजह से उन्होंने इस स्पेशल स्क्रीनिंग को रद्द कर दिया।

पामेला चोपड़ा के निधन की वजह से कैंसिल हुई स्क्रीनिंग

Latest Videos

सलमान से जुड़े एक सूत्र ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'स्क्रीनिंग आज रात होने वाली थी और इसमें कई सेलेब्स भी शामिल होने वाले थे। के लेकिन पामेला चोपड़ा के निधन के बाद सलमान ने प्रीमियर को कैंसिल करने का फैसला किया। दरअसल उनका चोपड़ा परिवार से पुराना नाता रहा है। उनकी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' को YRF ही बना रहा है।'

पामेला 15 दिनों से थीं हॉस्पिटल में एडमिट

पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें निमोनिया और एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम हो गया था, जिसकी वजह से वो पिछले 15 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थीं। डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। पामेला की बात करें तो वो प्लेबैक सिंगर, फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं। उनको आखिरी बार YRF की डॉक्यूमेंट्री में देखा गया था।

आपको बता दें यश चोपड़ा और पामेला की शादी 1970 में हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम आदित्य और उदय चोपड़ा है। आदित्य एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। वहीं उदय चोपड़ा एक्टर और प्रोड्यूसर हैं।

फैंस कर रहे हैं रिलीज का बेसब्री से इंतजार

वहीं सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर देख फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान और पूजा के साथ-साथ राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल भी अहम रोल में नजर आएंगे।

और पढ़ें..

यश चोपड़ा की पत्नी पामेला के निधन से इमोशनल हुए सेलेब्स, सोशल मीडिया के जरिए दी श्रद्धांजलि

कौन थीं डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा? पति के निधन के 13 साल बाद पामेला ने दुनिया को कहा अलविदा

काजोल-अजय ने खास अंदाज में किया बेटी न्यासा को बर्थडे विश, शेयर की UNSEEN तस्वीरें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !