जब अजीज मिर्ज़ा से ऐश्वर्या को रिप्लेस किए जाने की वजह पूछी गई तो उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया। वे कहते हैं, "मैं नहीं जानता...वैसे भी यह ऐसा फील्ड है, जहां हम दुर्भाग्य से..." इसके बाद अजीज मिर्ज़ा ने पॉज लिया। जब उनसे जोर देकर पूछा गया तो उन्होंने एक बार फिर ऐश्वर्या राय के सलमान खान संग रिश्ते के बारे में इशारा किया। कथिततौर पर सलमान ने 'चलते-चलते' के सेट पर हंगामा किया था, जिसके बाद ऐश्वर्या को इससे निकाल दिया गया था।