श्वेता तिवारी की बेटी पलक इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी फिल्म भूतनी के प्रमोशन में विजी हैं। इसमें संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, आसिफ खान, निक के साथ नजर आएंगी। इस हॉरर कॉमेडी को सिद्धांत सचदेव ने लिखा और निर्देशित किया है। भूतनी को दीपक मुकुट और संजय दत्त ने सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के तहत प्रोड्यूस किया है।