Sunny Deol की मूवी का खूंखार विलेन, Randeep Hooda की 10 सबसे कमाऊ मूवी
जात के बाद रणदीप हुड्डा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों पर एक नज़र। किक से लेकर हाईवे तक, जानिए बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहा।

जाट मूवी की रिलीज के दो हफ्ते कंपलीट हो चुके हैं। फिल्म थिएटर में 100 करोड़ कमा पाएगी, इसमें थोड़ा संशय है। 16 दिनों में सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ने 81.65 Cr की कमाई की है।
जाट में रणदीप हु्ड्डा ने खूंखार विलेन रणतुंगा का किरदार निभाया है। उनके डायलॉग पर सिनेमाघरों में खूब तालियां पिटी है। यहां हम रणदीप स्टारर उन मूवी के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है।
सलमान खान स्टारर किक मूवी में रणदीप हुड्डा का अहम रोल था। ये उनके करियर की बेस्ट कलेक्शन करने वाली फिल्म हैं। इसने ₹ 231.85 Cr कमाए थे।
जाट मूवी रणदीप हुड्डा के करियर की दूसरी सबसे बढ़िया कलेक्शन देने वाली फिल्म है। इसने 16 दिनों में 81.6 करोड़ की कमाई की है।
हीरोइन को मधुर भंडारकर ने निर्देशित किया था। करीना कपूर, अर्जुन रामपाल और रणदीप हुड्डा ने लीीड रोल निभाए थे। Heroine ने ₹ 43.22 Cr की कमाई की थी।
जन्नत 2 को कुणाल देशमुख ने निर्देशित किया था। इसमें इमरान हाशमी, रणदीप हुड्डा और ईशा गुप्ता लीड रोल में हैं । मूवी ने ₹ 42.25 Cr की कमाई की थी।
इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी हाईवे मूवी में रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट लीड रोल में थे। 21 फ़रवरी 2014 को रिलीज इस फिल्म ने ₹ 30.65 Cr की कमाई की थी।
रणदीप हु्ड्डा की Jism 2 ने₹ 30.23 Cr, सरबजीत ने ₹ 27.21 Cr, स्वतंत्रया वीर सावरकर (Swatantrya Veer Savarkar ) ने ₹ 24.61 Cr और दो लफ्जों की कहानी ( Do Lafzon Ki Kahani ) ₹ 5.72 Cr रु कमाए थे। वहीं सलमान खान स्टारर राधे न महज 18 करोड़ की कमाई की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

