ऐश्वर्या और आराध्या का दिल जीत लेने वाला वीडियो, क्या हुआ था SIIMA अवॉर्ड्स में?

ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने दुबई में हुए SIIMA अवार्ड्स में सबका दिल जीत लिया। आराध्या ने कर्नाटक के अभिनेता शिवण्ण के पैर छूकर सबको अपना कायल बना लिया, इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

ऐश्वर्या राय बच्चन विश्व सुंदरी के रूप में दुनिया भर में जानी जाती हैं। बॉलीवुड की यह अभिनेत्री हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। अब दुबई में हो रहे साइमा अवार्ड में उनके संस्कारों की चर्चा हो रही है। ऐश की बेटी आराध्या ने हमारे कर्नाटक के चक्रवर्ती शिवण्ण के पैर छुए। इस वीडियो ने अब सबका दिल जीत लिया है। ऐश्वर्या राय सिर्फ बेहतरीन अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक आदर्श मां भी हैं, ऐसा हर कोई कह रहा है।

दुबई में आयोजित SIIMA पुरस्कार समारोह में ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन ने धूम मचा दी। हर तरफ मां-बेटी की ही चर्चा थी। ऐश्वर्या राय पहले ही कन्नडिगाओं का दिल जीत चुकी हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन अब मां ही नहीं बल्कि बेटी के विनय और संस्कारों की भी तारीफ हो रही है। इससे ऐश बेबी यह साबित कर रही हैं कि वह न सिर्फ एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं बल्कि समाज को एक संस्कारी बेटी भी दे रही हैं।

Latest Videos

 

दरअसल हुआ यूं कि दुबई में आयोजित साइमा अवार्ड फंक्शन में ऐश बेबी पहुंची थीं। उनसे पहले उनकी बेटी आराध्या बच्चन वहां पहुंची थीं। मां को देखते ही बेटी दौड़ी और मां से लिपट गई। मां ऐश्वर्या ने बेटी को प्यार से गले लगा लिया। मां-बेटी दोनों वीवीआईपी गैलरी की तरफ बढ़े। इसी दौरान ऐश ने देखा कि शिवण्ण किसी और से बात कर रहे हैं। शिवण्ण उस समय अभिनेता चियान विक्रम और अन्य लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। बातचीत में मशगूल शिवण्ण को ऐश बेबी के आने का पता ही नहीं चला। लेकिन ऐश्वर्या ने शिवण्ण को आगे बढ़ने पर देखा और वापस आ गईं। उन्होंने खुद आगे बढ़कर शिवण्ण से बात की। बेटी का परिचय भी कराया।

शिवण्ण बच्चों के साथ बहुत घुलमिल जाते हैं। ऐश की बेटी को देखते ही उन्होंने हाय कहा और हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े। लेकिन ऐश्वर्या राय की बेटी ने झुककर शिवण्ण के पैर छू लिए। दुनिया की इतनी बड़ी अभिनेत्री की बेटी का यह व्यवहार देखकर शिवण्ण हैरान रह गए। उन्होंने इस छोटी बच्ची के सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया। यह वीडियो अब हर जगह वायरल हो रहा है। हर कोई ऐश बेबी की बेटी की परवरिश की तारीफ कर रहा है। इतना ही नहीं, बेटी में ऐसे संस्कार डालने के लिए ऐश्वर्या की भी खूब तारीफ हो रही है।

 

ऐश्वर्या राय के गुणों के बारे में जया बच्चन ने बहुत पहले ही तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, 'वह दुनिया की इतनी बड़ी स्टार हैं, लेकिन अपनी बेटी की परवरिश बहुत अच्छे से कर रही हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि उनका करियर उनकी बेटी की परवरिश में बाधा न बने।' और ठीक उसी तरह, ऐश्वर्या भी अपनी बेटी की बहुत परवाह करती हैं, उसे प्यार करती हैं और साथ ही उसे यह भी सिखाती हैं कि दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए, किसका सम्मान कैसे करना चाहिए। फिलहाल तो हर तरफ मां-बेटी के इस संस्कार और अच्छे व्यवहार की ही चर्चा है। शिवण्ण समेत कई लोगों ने उनके संस्कारों की तारीफ की है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
त्रिशूल लेकर तांडव और हाथी घोड़े पर संत, निरंजनी अखाड़े की हुई एंट्री #Shorts
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025