औरों में कहां दम था-उलझ का BO पर बुरा हाल, ओपनिंग वीक पर बस इतना ही काम पाई

AMKDT-Ulajh First Week Collection. अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था और जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। दोनों ही फिल्में दर्शकों को तरस रही है। इसी बीच दोनों मूवीज का पहले वीक का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म उलझ (Ulajh) का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब दोनों ही फिल्मों को दर्शक तक नसीब नहीं हो रहे हैं। इसी बीच दोनों ही फिल्मों का पहले वीक का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। बता दें कि छुट्टी वाले दिन यानी रविवार को भी दोनों ही फिल्मों के आंकड़े में कोई खास बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली। फिल्म औरों में कहां दम था ने रविवार को जहां 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं, फिल्म उलझ तीसरे दिन महज 2 करोड़ ही कमा पाई।

औरों में कहां दम था पहले वीक कलेक्शन

Latest Videos

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म को पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अजय की फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े काफी चौंकने वाले हैं। Sacnilk.Com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने तीसरे दिन 2.75 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, फिल्म अपने ओपनिंग वीक पर कुल 6.75 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। बता दें कि औरों में कहां दम था ने पहले दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन मूवी का कलेक्शन 2.15 करोड़ रहा। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अभी तक करीब 7 करोड़ का कारोबार किया है। आपको बता दें कि डायरेक्टर नीरज पांडे ने इस फिल्म को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

फिल्म उलझ का पहला वीक कलेक्शन

जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ का हाल तो अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था से भी बुरा है। फिल्म उलझ ने तीसरे दिन 2 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म का पहले वीक का कुल कलेक्शन 4.90 करोड़ रहा है। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 1.75 करोड़ रहा। डायरेक्टर सुधांशु सरिया की फिल्म उलझ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अभी तक तकरीबन 5 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का बजट 50 करोड़ है।

अजय देवगन-जाह्नवी कपूर की फिल्मों के पास कमाने के लिए बस 10 दिन

आपको बता दें कि अजय देवगन की औरों में कहां दम था और जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ के पास कमाई करने के लिए बस 10 दिन बचे हैं। बता दें कि 15 अगस्त को बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रही है। 15 अगस्त को स्त्री 2, खेल खेल में, वेदा, तंगलान, डबल स्मार्ट और मिस्टर बच्चन रिलीज हो रही हैं।

ये भी पढ़ें...

60Cr के आलीशान बंगले में रहती है काजोल, इतनी प्रॉपर्टी की है मालकिन

Border 2 Starcast: सनी देओल संग नजर आएंगे 5 हीरो, 1 सुपरस्टार का बेटा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December