Auron Mein Kahan Dum Tha-Ulajh Box Office Day 2 Collection.अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था और जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। दोनों की फिल्म का हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता नजर आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन और तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) और जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ (Ulajh) एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, दोनों ही फिल्मों की हालत बॉक्स ऑफिस पर खराब नजर आ रही है। दोनों ही फिल्मों ने ओपनिंग डे पर खास कमाई नहीं की। वहीं, अब दोनों ही फिल्मों के दूसरे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। अजय की फिल्म ने दूसरे दिन 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ ने दूसरे दिन 1.70 करोड़ का बिजनेस किया।
औरों में कहां दम था की कलेक्शन डिटेल
2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म औरों में कहां दम था की बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता नजर आ रही है। अजय देवगन और तब्बू की पॉपुलर जोड़ी भी फिल्म को बचा नहीं पा रही है। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के हिसाब से फिल्म ने पहले दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 2.15 करोड़ की कमाई की। हालांकि, फिल्म की कमाई के आंकड़ों में पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई है। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2 दिन टोटल 4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे हैं, जिन्हें बेबी, स्पेशल 26, नाम शबाना जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। औरों में कहां दम था को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
उलझ की कलेक्शन डिटेल
जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की फिल्म उलझ सिनेमाघरों में फिसड्डी साबित हो रही है। फिल्म के कलेक्शन के आंकड़ों पर नजर डाले तो वो खास नहीं है। Sacnilk.Com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, उसने दूसरे दिन 1.70 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म उलझ ने 2 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 2.85 करोड़ का कारोबार किया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म ने रविवार को कमाल नहीं दिखाया तो वर्किंग डेज में फिल्म की हालत और खराब हो जाएगी। करीब 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के डायरेक्टर सुधांशु सारिया हैं।
ये भी पढ़ें...
विलेन बन किया डेब्यू, हीरो बना तो हुआ FLOP, कौन है ये महा फिसड्डी STAR
अजय देवगन की 8 महाडिजास्टर फिल्में, 5 तो 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई