Son Of Sardaar 2 में नज़र आएंगे 11 स्टार्स, जानिए अजय देवगन के अलावा कौन-कौन?

Published : Aug 02, 2024, 11:32 PM ISTUpdated : Aug 03, 2024, 02:43 PM IST
Son Of Sardaar 2 Ajay Devgn Movie

सार

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' में उनके साथ 10 और स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में चल रही है और 2025 के सेकंड हाफ में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में अजय देवगन के साथ 10 स्टार्स और की-रोल्स में होंगे। रिपोर्ट में यह दावा फिल्म की टीम से जुड़े सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में फिल्म की शूटिंग और रिलीज से जुड़ी अपडेट का खुलासा भी किया गया है। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी विजय कुमार अरोड़ा संभाल रहे हैं, जो इससे पहले 'हरजीता' और 'बेबी डॉल्स' जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।

अजय देवगन की 'सन ऑफ़ सरदार 2' में 11 स्टार्स

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'सन ऑफ़ सरदार 2' में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और संजय दत्त लीड रोल में होंगे। इन तीनों के अलावा विजय राज, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, विंदु दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, रोशनी अहलुवालिया, और अश्विनी कलसेकर भी की रोल में नज़र आएंगे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "सन ऑफ़ सरदार 2 स्ट्रॉन्ग फैमिली एंटरटेनर है और मेकर्स ने इसमें मजबूत स्टारकास्ट शामिल की है। फिल्म की कॉमिक सीक्वेस को ध्यान में रखते हुए स्टारकास्ट का सिलेक्शन किया गया है।"

स्कॉटलैंड में चल रही है 'सन ऑफ़ सरदार 2' की शूटिंग

'सन ऑफ़ सरदार 2' की शूटिंग फिलहाल स्कॉटलैंड में चल रही है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "फिल्म की मुख्य रूप से शूटिंग स्कॉटलैंड में होगी, क्योंकि फिल्म की टीम का इरादा अगस्त के अंत तक यहां शूटिंग करने का है। फिल्म का दूसरा शेड्यूल मुंबई में होगा और फिर अगले चरण की शूटिंग उत्तर भारत के कई शहरों में की जाएगी।"

कब रिलीज होगी अजय देवगन की 'सन ऑफ़ सरदार 2'?

रिपोर्ट के मुताबिक़, 'सन ऑफ़ सरदार 2' 2025 के सेकंड हाफ में रिलीज होगी। हालांकि, फाइनल रिलीज डेट अभी आनी बाक़ी है। अजय देवगन की अन्य अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्हें आगे 'सिघम अगेन', 'रेड 2', 'दे दे प्यार दे 2', और 'गोलमाल 5' जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।

और पढ़ें…

835 करोड़ की 'रामायण' में कौन क्या बना? यह रही पूरी स्टार कास्ट!

Wayanad landslides: पीड़ितों की मदद को आगे आए साउथ स्टार्स, किया लाखों का दान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी