Auron Mein Kaha Dum Tha Day 1: पहले दिन अजय देवगन की फिल्म ने कितनी कमाई की?

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'औरों में कहां दम था' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन केवल 1.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। मेकर्स द्वारा 'एक टिकट खरीदे पर एक मुफ्त' का ऑफर देने के बावजूद फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'औरों में कहां दम था' को बॉक्स ऑफिस पर बेहद धीमी शुरुआत मिली है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन महज 1.75 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म का इतना निराशाजनक प्रदर्शन तब है, जब मेकर्स ने इसके लिए 'एक टिकट खरीदने पर एक मुफ्त' की घोषणा की थी। मेकर्स का यह ऑफर भी दर्शकों को लुभा नहीं सका और बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन को बीते 14 साल की सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म मिली।

अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' ने कितनी कमाई की

Latest Videos

रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत में 'औरों में कहां दम था' का पहले दिन का कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपए रहा है। इसमें से 1.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन तीन नेशनल चेन्स पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस से हुआ है। जबकि बाकी थिएटर्स से यह फिल्म 55 लाख रुपए के आसपास की कमाई ही कर सकी है।इस फिल्म को ना केवल निगेटिव रिव्यूज मिले हैं, बल्कि ऑडियंस की ओर से भी इसे खास तारीफ़ नहीं मिल रही है। ऐसे में फिल्म के कलेक्शन में बहुत बड़ी ग्रोथ दिखाई नहीं देती है। 

14 साल में अजय देवगन की सबसे बुरी शुरुआत

'औरों में कहां दम था' ने जिस तरह का परफॉर्मेंस पहले दिन दिया है, उसके चलते अजय देवगन की किसी फिल्म को बीते 14 साल की सबसे खराब शुरुआत मिली है।इससे पहले अजय देवगन की 'रनवे 34' (2022) बीते 14 साल की सबसे खराब ओपनिंग करने वाली फिल्म थी, जिसने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपए कमाए थे। लेकिन 'औरों में कहां दम था' इस आंकड़े के भी आसपास नहीं पहुंच पाई है।

'औरों में कहां दम था' में इनकी भी अहम् भूमिका

'औरों में कहां दम था' अजय देवगन की डायरेक्टर नीरज पांडे के साथ पहली फिल्म है। फिल्म में तब्बू उनकी हीरोइन बनी हैं। अजय और तब्बू के अलावा इस फिल्म में जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर की भी अहम् भूमिका है।

और पढ़ें…

Son Of Sardaar 2 में नज़र आएंगे 11 स्टार्स, जानिए अजय देवगन के अलावा कौन-कौन?

835 करोड़ की 'रामायण' में कौन क्या बना? यह रही पूरी स्टार कास्ट!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना