अजय देवगन ने बेटे युग के साथ लड़ाया पंजा, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर लिखी इमोशनल पोस्ट

Published : Feb 26, 2023, 06:08 PM IST
Ajay Devgn Arm Wrestling With Son Yug

सार

अजय देवगन और उनके बेटे युग की ताजा बॉन्डिंग अभिनेता के फैन्स को बेहद पसंद आ रही है। लोग सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उनकी सराहना कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn)  ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे युग के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो उनके फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, इस तस्वीर में अजय अपनी बालकनी में युग के साथ पंजा लड़ाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अजय ने एक बैगी स्वेटर पहनी हुई है तो वहीं युव को ब्लू टी-शर्ट में देखा जा सकता है। तस्वीर के कैप्शन में अजय देवगन ने इमोशनल होते हुए लिखा है, "अकेली एक लड़ाई, जिसे हर बाप हारना चाहता है।"

इंटरनेट यूजर्स कर रहे अजय की सराहना

अजय की तस्वीर देखकर लोग बाप-बेटे की बॉन्डिंग की तारीफ़ कर रहे हैं और अजय के मैसेज की सराहना भी कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "यही हार सबसे बड़ी जीत है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "एक पिता के लिए भला उसकी दुनिया और क्या होगी। बेटे की ख़ुशी से बढ़कर उसकी खुशियां भला क्या होगी।" एक यूजर का कमेंट है, "बच्चों के लिए हर लड़ाई जीतना और बच्चों से हर युद्ध एक पिता हारना चाहता है।" एक यूजर ने लिखा है, "फिलहाल तो आप इंडस्ट्री के बाप हो। यहां हार जाओ, वहां मत हारना।" एक इंटरनेट यूजर ने अजय देवगन की टांग भी खींची और लिखा है, "और बीवी वाली लड़ाई का क्या? उसे कौनसा पति जीतना चाहता है।"

 

 

अजय-काजोल के छोटे बेटे हैं युग देवगन

युग अजय देवगन और काजोल के छोटे बेटे हैं। दोनों की एक बेटी भी यह न्यासा, जो युग से बड़ी है। बता दें कि अजय और काजोल ने 1994 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और 1999 में वे शादी के बंधन में बंध गए थे। 2003 में कपल की बेटी न्यासा का जन्म हुआ था, जो अब अपने स्टाइलिश अंदाज़ के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वहीं उनके बेटे युग का जन्म 2010 में हुआ था।

अजय देवगन की आने वाली फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन को पिछली बार फिल्म 'दृश्यम 2' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 240.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अजय की आने वाली फिल्मों में 'भोला' और 'मैदान' हैं, जो इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

और पढ़ें…

दामाद केएल राहुल से यहां हुई थी सुनील शेट्टी की पहली मुलाक़ात, जानिए किस बात से रह गए थे हैरान

सलमान खान के परिवार ने देखी उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान', ऐसा रहा सबका रिएक्शन

आखिर क्यों फ्लॉप हो रहीं अक्षय कुमार की फ़िल्में? 'Selfiee' स्टार ने खुद बताई असली वजह

SRK नहीं, दीपक तिजोरी करने वाले थे सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर', एक्टर ने बताया कैसे उनके साथ धोखा हुआ

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सलमान खान की Kick 2 पर बड़ा अपडेट, स्टार कास्ट का खुलासा-विलेन होगा ये धांसू हीरो
Dhurandhar 2 की कैसी होगी स्टोरीलाइन, स्टार कास्ट और कब होगी रिलीज, जानें सबकुछ