उस ब्लॉकबस्टर फिल्म का महा बकवास रीमेक, जिसके एक ट्विस्ट ने कर दिया था BOX OFFICE पर कबाड़ा

Ajay Devgn Film Himmatwala: अजय देवगन और तमन्ना भाटिया की फिल्म हिम्मतवाला की रिलीज को 12 साल पूरे हो गए हैं। 2013 में आई ये फिल्म 1983 की जितेंद्र की फिल्म का रीमेक थी।

 

Rakhee Jhawar | Updated : Mar 29 2025, 12:09 PM IST
17

अजय देवगन के करियर की महाडिजास्टर फिल्म हिम्मतवाली की रिलीज को 12 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर साजिद खान की ये महाबकवास फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी।

27

अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ लीड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया थी। बता दें कि साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था।

37

अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर साबित हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो 68 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई थी।

47

आपको बता दें कि डायरेक्टर साजिद खान ने 1983 में आई जितेंद्र-श्रीदेवी की ब्लॉकबस्टर मूवी हिम्मतवाला की रीमेक बनाई थी। हालांकि, वे अपनी मूवी को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने में सफल नहीं हो पाए।

57

बता दें कि साजिद खान ने अजय देवगन के साथ जो फिल्म बनाई वो पूरी फिल्म जितेंद्र की हिम्मतवाला जैसी ही थी, लेकिन उन्होंने उसमें एक ऐसा ट्विस्ट डाल दिया कि फिल्म को महाडिजास्टर होने से कोई नहीं बचा पाया।

67

साजिद खान ने अपनी फिल्म हिम्मतवाला में जो ट्विस्ट डाला था, उसमें अजय देवगन जिसने रवि वर्मा का रोल किया था वो असली रवि नहीं होता है बल्कि रवि का दोस्त होता है। जबकि जितेंद्र वाली फिल्म वे रवि असली ही होते है।

77

आपको बता दें कि जितेंद्र की हिम्मतवाला को 5 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 85 करोड़ कमाए थे। 80 के दशक में यह सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos