OMG! 51 साल की मलाइका अरोड़ा की ये 7 PHOTO देख खुला रह गया लोगों का मुंह

51 साल की मलाइका अरोड़ा ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। उनके अनारकली सेट की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे!
Gagan Gurjar | Published : Mar 28, 2025 10:08 PM
17

51 साल की हो चुकीं मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी ग्लैमरस और खूबसूरत तस्वीरों से लोगों का ध्यान खींचती हैं। उनकी ताजा 7 फोटोज भी इसी बात का उदाहरण हैं, जो आप यहां देख सकते हैं...

27

मलाइका अरोड़ा ने खुद इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपने आउटफिट के लिए सुरीली जी. और विंडो ऑफ़ माय वर्ल्ड को क्रेडिट दिया है।

37

मलाइका अरोड़ा ने अपनी ज्वैलरी के लिए इशारा और Ascend Communication को क्रेडिट दिया है, जबकि उनके बालों को माधव त्रेहान स्टाइल किया है और उनका मेकअप रेशमा मर्चेंट ने किया है।

47

खैर, बात मलाइका के आउटफिट की करते हैं तो यह अनारकली सेट है, जिसकी कीमत 1,07,500 रुपए बताई जा रही है। यह हेंडीक्राफ्टेड सेट है और इसका ब्रांड सुरीली जी. इंडियन ब्रांड है। इसमें मलाइका का कुर्ता सेट 85 हजार रुपए का है, जबकि 22500 रुपए का सिर्फ दुपट्टा है।

57

डीप वी. नेकलाइन वाले इस आउटफिट में मलाइका अरोड़ा को देखकर उनके फैन्स आंखें नहीं झपका पा रहे हैं।

67

मलाइका की तस्वीरें देख उनके चाहने पर वाले उन पर प्यार लुटा रहे हैं और रेड हार्ट की इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स उनके लुक को अमेजिंग बताते हुए कमेंट बॉक्स में 'OMG!' लिख रहे हैं।

77

मलाइका की तारीफ़ करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "मेरी नज़र में इस ब्रह्माण्ड की सबसे खूबसूरत लड़की।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "कोई भी आप जैसा सेक्सी नहीं।" एक यूजर ने लिखा है, "भारत की सबसे खूबसूरत सेलेब्रिटी।"

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos