खैर, बात मलाइका के आउटफिट की करते हैं तो यह अनारकली सेट है, जिसकी कीमत 1,07,500 रुपए बताई जा रही है। यह हेंडीक्राफ्टेड सेट है और इसका ब्रांड सुरीली जी. इंडियन ब्रांड है। इसमें मलाइका का कुर्ता सेट 85 हजार रुपए का है, जबकि 22500 रुपए का सिर्फ दुपट्टा है।