अजय देवगन की Raid 2 की एडवांस बुकिंग शुरू, अबतक बिक चुके इतने टिकिट

Published : Apr 27, 2025, 03:16 PM IST
Ajay Devgn Raid 2 Advance Booking

सार

Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन-रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 की एडवांस बुकिंग रविवार से शुरू हो चुकी है। बता दें कि फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Ajay Devgn Raid 2 Advance Booking: सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 के बाद दर्शकों को जिस फिल्म का बेताबी इंतजार है, वो है अजय देवगन (Ajay Devgn) की मूवी रेड 2 (Raid 2)। बता दें कि अजय की फिल्म की रिलीज का फैन्स इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक जोरदार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अजय की फिल्म रेड 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। रेड 2 की एडवांस बुकिंग रविवार से ही शुरू हुई है। रविवार को फिल्म की कितनी टिकिटें बिकीं, इसका आंकड़ा भी सामने आ चुका है।

अब तक इतने बिके रेड 2 के टिकिट

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन की फिल्म रेड 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। खबरों की मानें तो अभी तक फिल्म के 2000 हजार टिकिट बिक चुके हैं। हालांकि, शुरुआत एडवांस बुकिंग का आंकड़ा देखकर कहा जा रहा है कि टिकिट बिक्री की रफ्तार फिलहाल धीमी है, लेकिन इसके बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही हैं। बता दें कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।

7 साल बाद आ रहा अजय देवगन की फिल्म का सीक्वल

आपको बता दें कि 2018 में आई अजय देवगन की फिल्म रेड का सीक्वल है रेड 2। करीब 7 साल बाद रेड का सीक्वल आ रहा है। रेड 2 में अजय एक बार फिर रेड डालते नजर आएंगे। उनके किरदार का नाम अमय पटनायक है। हालांकि, इस बार फिल्म की स्टारकास्ट में थोड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। फिल्म में इस बार अजय के साथ लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर है। बता दें कि रेड में लीड रोल में इलियाना डीक्रूज थी। इस बार रितेश देशमुख फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। राजकुमार गु्प्ता की ये ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है।

अजय देवगन रेड 2 डे 1 कलेक्शन प्रिडिक्शन

अजय देवगन को फिल्म Raid 2 से काफी उम्मीद हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। यदि रेड 2 के एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगाया जाए तो फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5-10 करोड़ के बीच कमा सकती हैं। वैसे, एक मई को रेड 2 के साथ संजय दत्त की द भूतनी सहित साउथ और हॉलीवुड की कुछ फिल्में भी रिलीज हो रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 1 मई को बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 7 फिल्मों के बीच भयानक क्लैश देखने को मिलेगा।

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे अपनी कई फिल्मों के सीक्वल में नजर आएंगे। उनकी फिल्म का पहला सीक्वल 1 मई को रोड 2 रिलीज हो रही है। इसके अलावा उन्होंने सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ इस बार मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। पहली फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा थी। वहीं, वे दृश्यम 3, शैतान 2, दे दे प्यार दे 2, रेंजर, धमाल 4 जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। वैसे, इस साल आई उनकी फिल्म आजाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय के भांजे अमन देवगन ने डेब्यू किया था। 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर थे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी