सुपरस्टार से प्यार के चर्चे शुरू हुए तो इंडस्ट्री छोड़ दी, कौन है वो एक्ट्रेस?

समीरा रेड्डी 'नाम' से वापसी कर रही हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक सुपरस्टार के साथ अफेयर की अफवाहों के चलते उन्होंने साउथ सिनेमा छोड़ दिया था। जानिए क्या है पूरा मामला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म 'नाम' में कई जाने-पहचाने ऐसे चेहरे दिख रहे हैं, जो लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं। इन्हीं में एक वह एक्ट्रेस भी शामिल है, जिसने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री इस एक्ट्रेस ने सिर्फ इसलिए छोड़ दी थी, क्योंकि एक सुपरस्टार के साथ इसके प्यार के चर्चे होने लगे थे। खास बात यह है कि बीते 12 साल से यह एक्ट्रेस बॉलीवुड से भी गायब है। जानिए आखिर कौन है यह एक्ट्रेस...

वो एक्ट्रेस, जो 12 साल से है बॉलीवुड से गायब

समीरा रेड्डी वो एक्ट्रेस हैं, जिनकी याद हालिया रिलीज 'नाम' ने एक बार फिर दर्शकों को दिला दी है। भले ही यह फिल्म 20 साल के लंबे इंतज़ार के बाद सिनेमाघरों तक पहुंची है। समीरा रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत में ही यह फिल्म शूट कर ली थी। अगर यह उस वक्त रिलीज हो जाती तो उनकी चौथी या पांचवी फिल्म होती। लेकिन बदकिस्मती से एक प्रोड्यूसर का निधन हो गया और यह फिल्म अधर में लटक गई। खैर बात समीरा की करें तो 2002 में 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और आते ही वे दर्शकों के जेहन पर छा गई थीं। पहले 3 साल में ही उनकी 4 फ़िल्में 'मैंने दिल तुझको दिया', 'डरना मना है', 'प्लान' और 'मुसाफिर' रिलीज हो गई थीं।

Latest Videos

2005 में समीरा रेड्डी ने तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया

2005 में समीरा रेड्डी ने 'Narasimhudu' से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके लीड हीरो जूनियर एनटीआर थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहित रही। लेकिन यही फिल्म समीरा के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की वजह भी बनी। दरअसल, इस फिल्म के बाद लोगों ने समीरा रेड्डी का नाम जूनियर एनटीआर के साथ जोड़ना शुरू कर दिया। इन अफवाहों से समीरा बेहद परेशान हो गई थीं।

समीरा रेड्डी क्यों हो गई थीं अफेयर की ख़बरों से परेशान?

एक पुराने इंटरव्यू में समीरा रेड्डी ने कहा था, "सच्चाई यह थी कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। क्योंकि वे बहुत अच्छे एक्टर हैं, जिनके साथ मैंने काम किया। उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया। जब मैं तेलुगु सिनेमा में आई तो तेलुगु रेड्डी लड़की होने के नाते मैं कुछ भी नहीं जानती थी। यह इतना बड़ा मुद्दा बन गया कि काफी कुछ कहा जाने लगा। मेरी फैमिली परेशान हो गई। मैं भले ही फिल्मों की बोल्ड एक्ट्रेस हूं, लेकिन मेरे पिता आज भी आंध्र के रेड्डी हैं और मुझे जवाब देना होगा। कहीं ना कहीं उनकी फैमिली ने उनसे बहुत सवाल किए।"

और फिर समीरा रेड्डी ने छोड़ दी साउथ फिल्म इंडस्ट्री

समीरा ने आगे कहा कि जब लोगों का फोकस उनके काम की बजाय उनकी पर्सनल लाइफ पर हो गया तो उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। बकौल समीरा, "मैंने तेलुगु सिनेमा छोड़ने का फैसला लिया, क्योंकि काफी कुछ बोला जा रहा था। क्या वे (जूनियर एनटीआर) उनसे (समीरा) शादी करेंगे? या तुम उनसे शादी करने वाली हो?फैन्स कई चीजें बोल रहे थे। लोग सिर्फ हमारे बारे में बात कर रहे थे।वे मेरी फिल्मों के बारे में बात नहीं कर रहे थे, वे इस बारे में बात नहीं कर रहे थे कि मैं कितनी सक्षम हूं। फोकस समीरा रेड्डी से समीरा एनटीआर पर चला गया था।"

समीरा रेड्डी ने 2012 तक बॉलीवुड में काम किया

समीरा ने तेलुगु सिनेमा भले ही छोड़ दिया था, लेकिन वे बॉलीवुड में काम करती रहीं। 2012 में उन्हें पिछली बार फिल्म 'चक्रव्यूह; के गाने 'कुंदा खोला' में देखा गया था। 2013 में उनकी आखिरी फिल्म कन्नड़ में आई 'Varadhanayaka' थी। समीरा ने हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ के अलावा तमिल फिल्मों में भी काम किया है।

अब खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहीं समीरा रेड्डी

समीरा रेड्डी ने 2014 में एंटरप्रेन्योर अक्षय वर्दे से शादी की। वे एक बेटी और बेटे की मां हैं और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं।

और पढ़ें…

SRK के करियर का सबसे बड़ा धब्बा है यह मूवी! BO पर 1 करोड़ भी ना कमा पाई

वो घर में...तलाक की ख़बरों के बीच अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को लेकर कह दी बड़ी बात!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गौवंश में दुर्गंध आने वालों को यदुवंशी नहीं कहा जा सकता', Akhilesh पर बरसे Acharya Pramod Krishnam
Myanmar Earthquake: कांपी धरती, देखें म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग