अक्षय कुमार की 10 बेस्ट कॉमेडी फिल्में, जिन्हें देखने का बार-बार करेगा मन

Published : Jun 06, 2025, 06:00 AM IST

Akshay Kumar Best Comedy Films: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 सुर्खियों में है। इसी बीच आपको उनकी कुछ बेस्ट कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कोई भी ठहाके लगाए बिना नहीं रह पाएगा।

PREV
17

1. 2000 में आई अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरा जबरदस्त कॉमेडी मूवी हैं। इसमें दो किराएदार और एक मकान मालिक कहानी है, जो आर्थिक तंगी दूर करने शॉर्ट कट अपनाते हैं और फंस जाते हैं। फिल्म को आईएमडीबी में 8.2 रेटिंग मिली है।

27

2. अक्षय कुमार की फिल्म गरम मसाला 2005 में आई थी। ये फिल्म दो फ्लर्ट करने वालों की कहानी। उनमें से एक की सगाई हो जाती है। खेल तब बिगड़ता है जब मंगेतर को पता चलता है कि उसका होने वाला दूल्हा उसे धोखा दे रहा है। इस फिल्म 6.8 रेटिंग मिली है।

37

3. 2006 में आई अक्षय कुमार की फिल्म फिर हेरा फेरी का क्लाइमैक्स इतना जबरदस्त है, कोई भी ठहाके लगाएं बिना नहीं रह सकता। इस फिल्म को आईएमडीबी में 7.4 रेटिंग मिली है।

47

4. अक्षय कुमार की फिल्म भागम भाग 2006 में आई थी। फिल्म में दिखाया कि एक नाटक मंडली मुश्किल फंस जाती है, जब उनपर हत्या का आरोप लगता है। फिर चीजें और खराब हो जाती हैं। फिल्म को 6.7 रेटिंग मिली है।

57

5. 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम शानदार कॉमेडी फिल्म है। इसमें दिखाया कि दो प्यार करने वालों के बीच इतने लोग आ जाते हैं और खेल बिगड़ता ही जाता है। इसमें लड़की के भाई गैंगस्टर्स हैं। इस फिल्म को 7.1 रेटिंग मिली है।

67

6. 2008 में आई अक्षय कुमार की सिंह इज किंग भी शानदार कॉमेडी फिल्म है। इसमें एक गांव के पंजाबी शख्स हैप्पी सिंह के कारनामों और अंडरवर्ल्ड के किंग बनने की कहानी को बहुत ही रोचक तरीके से दिखाया है। इसे 5.8 रेटिंग मिली।

77

7. अक्षय कुमार की हाउसफुल सीरीज की चारों फिल्में लोट-पोट कर देने वाली है। इन चारों फिल्में लगभग-लगभग 5.8 रेटिंग मिली है। अब इसी सीरीज की पांचवीं फिल्म हाउसफुल 5 शुक्रवार को रिलीज हुई, जिसमें कॉमेडी के साथ मर्डर भी है।

Read more Photos on

Recommended Stories