
Akshay Kumar Kesari Chapter 2 Trailer: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर काफी भयावह है और इसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। ट्रेलर में पूरी तरह से अक्षय छाए हुए है, इसे देखकर कहा जा रहा है कि वे इस फिल्म शानदार कमबैक करने वाले हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर वीडियो शेयर किया है। ट्रेलर शेयर कर उन्होंने लिखा- यह एक घाव है। यह एक दहाड़ है। ये #KesariChapter2 है, देखें ट्रेलर। 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हो रही रिलीज। बता दें कि फिल्म अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी है। इसे करन सिंह त्यागी से डायरेक्ट किया है। बता दें कि केसरी 2 जलियांवाला बाग कांड पर बेस्ड है।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 के शुरुआत में लिखा आता है- भारतीय इतिहास के सबसे काले अध्याय से प्रेरित। इसके बाद अक्षय कुमार की आवाज सुनाई देती है और उन्हें कोर्ट रूम में दिखाया जाता है। बता दें कि फिल्म में अक्षय वकील सी शंकर नायर की किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया कि अक्षय कोर्ट रूम में जनरल डायर से सवाल करते हैं कि जलियांवाला बाग में भीड़ को हटाने के लिए उन्होंने वॉर्निंग कैसे दी, आपने वहां टियर गैस फेंकी, क्या हवा में गोली चलाई.. जब जवाब नहीं आता तो वो फिर पूछते है तो आपने बिना चेतावनी दिए भीड़ पर गोलियां चाल दी। डायर जवाब देते हैं वो भीड़ नहीं थी, वो आतंकवादी थे। ट्रेलर से पता चलता है कि ये एक कोर्ट रूम ड्रामा है। इसमें आर माधवन और अक्षय कुमार को कोर्ट में वापस में भिड़ते देखा जाएगा। वहीं, अनन्या पांडे भी वकील का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर के आखिर में दिखाया कि केस लड़ने की वजह से अक्षय के मुंह पर कालिख पोती जाती है, फिर भी वे कहते हैं जलियांवाला बाग का सच पूरी दुनिया के सामने लाऊंगा।
अक्षय कुमार और डायरेक्टर करन सिंह त्यागी की फिल्म केसरी चैप्टर 2 इसी महीने की 18 तारीख को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म जालियांवाला बाग कांड पर बेस्ड है। बता दें कि ये फिल्म अक्षय 2019 में आई फिल्म केसरी का सीक्वल है। केसरी ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया था। ये फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी। केसरी ने बॉक्स ऑफिस 207 करोड़ कमाए थे, जबकि इसका बजट 80 करोड़ था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।