बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। उनकी अगली फिल्म 'सेल्फी'रिलीज होने वाली है। लेकिन इस मूवी के रिलीज से पहले ही एक एक्टर ने इसे फ्लॉप फिल्म घोषित कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल की शुरुआत बॉलीवुड के लिए काफी अच्छी रही है। 25 जनवरी को रिलीज हुई मूवी 'पठान'(Pathaan)बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाए हुए हैं। वहीं, फरवरी में कई मूवी रिलीज होने जा रही हैं। जिसमें एक अक्षय कुमार की 'सेल्फी' (selfiee) भी है। यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अक्षय कुमार, इमरान हाशमी स्टारर इस मूवी को लेकर काफी उम्मीदें हैं, लेकिन खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने इसे फ्लॉप करार दे दिया है।
कमाल आर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म से जुड़ी बातें शेयर कीं। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' के हिट और फ्लॉप होने को लेकर एक सर्वे किया। जिसके रिजल्ट के आधार पर बताया कि यह फिल्म भी अक्षय कुमार की बाकि कई फिल्मों की तरह फ्लॉप होने जा रही है। एक्टर ने ट्वीट करते हुए कहा , 'सर्वे का नतीजा- सिर्फ 19% लोग देखना चाहते हैं फिल्म #Selfie। यानी फिल्म को 4.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिल सकती है। यानी रिलीज से पहले ही फ्लॉप हो गई क्योंकि फिल्म की लागत 200 करोड़ रुपए है।’
सेल्फी की कहानी नई नहीं
बता दें कि अक्षय कुमार के लिए पिछला साल ज्यादा अच्छा नहीं रहा। बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, सम्राट पृथ्वीराज और रामसेतु जैसी बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। लेकिन 'सेल्फी' फिल्म को लेकर खिलाड़ी कुमार को चाहनेवाले लोगों को उम्मीदे हैं। यह मूवी फैन और सुपरस्टार की कहानी पर आधारित हैं। अपने रिव्यू में कमाल आर खान ने कहा कि इस मूवी में कुछ नया नहीं है। फिल्म सेल्फी मलयालम फिल्म ‘ड्राईविंग लाइसेंस’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। दूसरा शाहरुख खान की 'फैन'मूवी से मिलता जुलता है। ऐसे में इस मूवी का सबजेक्ट नया नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने स्टार कास्ट पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार के अलावा कोई ऐसा नहीं हैं जो सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींच कर लाएं।
इस दिन रिलीज होगी मूवी
सेल्फी में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म राज मेहता के डायरेक्शन में बनी है। वहीं, धर्मा प्रोडक्शन, कैप ऑफ गुड फिल्म्स और मैजिक फ्रेम्स ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म 24 फरवरी 2023 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
और पढ़ें:
'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद बाथरूम में बैठकर रोते थे शाहरुख़ खान, सुपरस्टार ने बयां किया दर्द
आखिरकार Boycott Pathaan पर बोले शाहरुख खान, जानें क्या कहकर सबका दिल जीत लिया बॉलीवुड के बादशाह ने