- Home
- Entertainment
- Bollywood
- आखिरकार Boycott Pathaan पर बोले शाहरुख खान, जानें क्या कहकर सबका दिल जीत लिया बॉलीवुड के बादशाह ने
आखिरकार Boycott Pathaan पर बोले शाहरुख खान, जानें क्या कहकर सबका दिल जीत लिया बॉलीवुड के बादशाह ने
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान की फिल्म पठान की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी देखने को मिल रही है। हर दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो पठान ने 6 दिन में 600 करोड़ रुपए कमा लिए है। इसी बीच शाहरुख ने बायकॉट पठान पर बात की।

बीती शाम पठान की पूरी टीम यानी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने मीडिया से बात की। इस दौरान टीम ने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए साथ ही फिल्म से जुड़ी कई सारी बातें भी शेयर की।
इस दौरान शाहरुख खान ने बायकॉट पठान को लेकर भी बात की। बता दें कि बेशरम रंग गाना रिलीज होने के बाद पठान का बहिष्कार किया गया था। खान ने कहा- यह दीपिका पादुकोण हैं, वह अमर हैं। मैं शाहरुख खान हूं, मैं अकबर हूं, ये जॉन है, ये एंथोनी है। और यही वह है जो सिनेमा बनाता है अमर, अकबर और एंथनी।
शाहरुख खान ने फिल्म के प्रीमियर के कुछ दिनों बाद पठान के बायकॉट का जवाब दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- वह जनता को एक संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर्स अच्छे और बुरे दोनों तरह के काम करते हैं, लेकिन उनका एकमात्र लक्ष्य मनोरंजन करना होता है।
शाहरुख खान ने कहा- मैं एक बात बोलना चाहता हूं जो बहुत जरूरी है। हम खुशी और जॉय फैलाने के लिए फिल्में बनाते हैं। हम से गलतियां भी होती हैं, अच्छाईयां भी हैं और बुराइयां भी, लेकिन सच कहूं तो फिल्में बनाने के पीछे हमारा मकसद काफी स्पष्ट है। हम खुशी, प्यार, दया और भाईचारा फैलाना चाहते हैं, भले ही मैं खराब काम करूं। हममें से कोई भी बुरा नहीं है, हम सभी आपको खुश करने के लिए अपना-अपना किरदार निभा रहे हैं।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- अगर हम फिल्मों में कुछ कहते हैं, तो इसका उद्देश्य किसी की भावना या किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है। यह सिर्फ एंटरटेनमेंट है। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और हम एक-दूसरे के साथ मजाक करते हैं। इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। हममें से किसी का भी, किसी के कल्चर या लाइफ के किसी भी पहलू से कोई मतभेद नहीं है।
उन्होंने आगे कहा- हमें अपनी फिल्मों के लिए जो प्यार मिलता है, उससे बेहतर कुछ नहीं है। हमें अपनी संस्कृति को बचाए रखना है, हमारी पुरानी कहानियां इस देश में समाई हुई हैं। हमें कहानी को आधुनिक तरीके से बताना होगा। जब हम उन कहानियों को बताते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी का मजाक बना रहे है।
मीडिया से बात करने के दौरान शाहुरुख खान और दीपिका पादुकोण के बीच शानदार कैमिस्ट्री भी देखने को मिली। दोनों ने इस दौरान एक-दूसरे को गले लगाया और किस भी किया।
इस दौरान शाहरुख-दीपिका-जॉन ने मिलकर फिल्म के गाने झूमे जो पठान मेरी जान.. पर डांस भी किया। फैन्स को खुश करने के लिए शाहरुख ने अपना सिग्नेचर पोज भी दिया।
ये भी पढ़ें..
सनी देओल की Gadar 2 में नहीं दिखेंगे 'अशरफ अली', इस सिटी के कॉलेज को बनाया था पाकिस्तान, PHOTOS
आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया बेटी का चेहरा, 6 PHOTOS में देखें सालभर की मालती मैरी की क्यूटनेस
पठान के बाद BOX OFFICE पर होगा 8 एक्शन पैक्ड फिल्मों का धमाका, इन 2 स्टार्स पर लगा करोड़ों का दांव
SRK की पठान का गदर लेकिन इस मामले में बाहुबली-RRR-KGF 2 से रह गई पीछे, पर पछाड़ डाला आमिर-अक्षय को
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।