
Akshay Kumar Plane Stunt : अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म खिलाड़ी 420 में हवाई जहाज के स्टंट और टॉम क्रूज की मिशन: इम्पॉसिबल के बीच कम्पेयर किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। खिलाड़ी कुमार ने साफ किया है कि ये किसी हॉलीवुड एक्टर या उसकी फिल्म के किसी सीन से कॉपी नहीं किया गया है।
हाल ही में अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने एयरोप्लेन स्टंट के लिए टॉम क्रूज से नहीं बल्कि मशहूर कार्टून टॉम एंड जेरी से प्रेरणा ली। उन्होंने कहा, "आप जानते हैं कि मुझे यह सब Inspiration कहां से मिलती है। आप यकीन नहीं करेंगे कि टॉम एंड जेरी से।"
अक्षय ने आगे कहा, "मुझे टॉम एंड जेरी देखना बेहद पसंद है। मुझे लगता है कि यह सबसे violent चीज है। यह बहुत वैसे तो बच्चों के लिए बनाया गया है, लेकिन अगर आप देखें, तो इसमें बहुत सारा एक्शन देखने को मिलता है। मुझे याद है कि टॉम हेलीकॉप्टर से उतरते हैं, लटकते हैं और जेरी को उठाते हैं, इसलिए मैंने सबसे बड़ा खिलाड़ी में ऐसा किया। फिर, टॉम एक प्लेन पर लटके हुए हैं जो खिलाड़ी 420 में है।"अक्षय ने बच्चों के कार्टून को ‘violent’ बताया। उन्होंने कहा, प्लीज समझने की कोशिश करें, यह एक वॉयलेंट फिल्म ( हंसते हुए) है जिसे आप अपने बच्चों को दिखा रहे हैं।”
अक्षय की साल 2025 में तीन फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं- स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5। इसके बाद, बॉलीवुड सुपरस्टार अपकमिंग तेलुगु फिल्म कन्नप्पा में भगवान शिव के रूप में दिखाई देंगे, इसके अलावा वह जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी के साथ सिनेमाघरों में धूम मचाते दिखेंगे। वहीं अक्षय प्रियदर्शन की हेरा फेरी 3 की शूटिंग भी अगले साल शुरु कर सकते हैं।