बेटे यशवर्धन के डेब्यू से पहले सुनीता आहूजा ने दी ऐसी सलाह, हैरान हुए लोग

Published : Jun 18, 2025, 12:35 PM IST
Sunita Ahuja

सार

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी मां सुनीता आहूजा ने खुलासा किया है कि उन्होंने यशवर्धन को अपने पिता की नकल न करने की सलाह दी है।

90 के दशक के पॉपुलर एक्टर गोविंदा ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और जबर्दस्त एक्टिंग से इंडस्ट्री पर राज किया है। वहीं अब, उनके बेटे यशवर्धन आहूजा जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। ऐसे में गोविंदा की पत्नी ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की और खुलासा किया कि उन्होंने अपने बेटे को सलाह दी है कि वो अपने पिता गोविंदा को कभी कॉपी करे।

सुनीता आहूजा का खुलासा

सुनीता ने अपने बेटे के बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा, 'यश खुद को बहुत अच्छी तरह से तैयार कर रहा है, वो बहुत मेहनत कर रहा है। वो अच्छा डांस करता है। वो अच्छी एक्टिंग करता है और बहुत जल्द, अगले साल, हम उसे स्क्रीन पर देखेंगे। यश हमेशा मुझसे पूछता है कि मां, यह सब्जेक्ट है, यह कॉन्सेप्ट है।' हम घर पर इस बारे में चर्चा करते रहते हैं। मैंने हमेशा यश से कहा है कि कभी भी अपने पापा गोविंदा को कॉपी मत करना। मैं नहीं चाहती कि मेरा बेटा गोविंदा की इमेज से बंधा हुआ लगे। आपको अपनी खुद की स्टाइल बनानी होगी। वो मिस्टर गोविंदा से भी बेहतर नाम कमाएगा।'

गोविंदा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उन्होंने 'राजा बाबू', 'कुली नंबर 1', 'साजन चले ससुराल', 'हीरो नंबर 1', 'आंटी नंबर 1', 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। उन्हें आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

वहीं बात करें गोविंदा के बेटे यशवर्धन की तो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले, यशवर्धन ने वरुण धवन की फिल्म ढिशूम और टाइगर श्रॉफ की बागी जैसी फिल्मों में असिसटेंट की भूमिका निभाई थी। वहीं अब वो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता साई राजेश के साथ की फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल
Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग