चुरा के दिल मेरा.. गाने पर Akshay Kumar-Shilpa Shetty का धमाकेदार डांस, वायरल हुआ VIDEO

Published : Mar 04, 2025, 11:12 AM IST
akshay kumar shilpa shetty recreate song chura ke dil mera

सार

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने एक इवेंट में 31 साल पुराने गाने 'चुरा के दिल मेरा' पर डांस किया। सफेद साड़ी में शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही थीं, और उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Akshay Kumar-Shilpa Shetty Dance. बीती रात मुंबई में एक इवेंट हुआ, जिसमें तकरीबन पूरा बॉलीवुड उमड़ा। इस मौके पर फैशन का जबरदस्त जलवा भी देखने को मिला। इवेंट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी स्पॉट हुए। दोनों एक साथ स्टेज पर नजर आए और फैन्स को खुश करते हुए उन्होंने अपना 31 साल पुराना गाना चुरा के दिल मेरा... रीक्रिएट किया। फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के गाने पर जैसे ही अक्षय-शिल्पा ने ठुमके लगाएं, माहौल में अलग ही रंगत भर गई। कपल का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

 

 

सफेद साड़ी खूब जंची शिल्पा शेट्टी

फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के गाने चुरा के दिल मेरा.. का जो डांस वीडियो वायरल हो रही है, उसमें शिल्पा शेट्टी सफेद शिमरी चमकदार साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने बैकलेस ब्लाउज कैरी कर रखा है, साथ ही उनके बाल भी खुले हैं। वहीं, अक्षय कुमार भी व्हाइट सूट-बूट में काफी हैंडसम दिखें। आपको बता दें कि फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अक्षय को स्टार बना दिया था। डायरेक्टर समीर मालकन की इस फिल्म में अक्षय के साथ सैफ अली खान भी थे। 3.25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13.84 करोड़ का कलेक्शन किया था।

अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी की लव स्टोरी

फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में साथ काम करने के दौरान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी करीब आए थे और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया था। बताया जाता है कि शिल्पा, अक्षय को लेकर काफी सीरियस थी, लेकिन बाद में उन्हें प्यार में धोखा मिला। दरअसल, अक्षय, शिल्पा के साथ रवीना टंडन को भी डेट कर रहे थे। इसके बाद उनका अफेयर ट्विंकल खन्ना के साथ शुरू हुआ, जो बाद में उनकी पत्नी बनी। अक्षय से ब्रेकअप होने के बाद शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की। अब दोनों ही अपनी फैमिली लाइफ में खुश हैं और दोनों ही 2-2 बच्चों के पेरेंट्स हैं।

 

PREV

Recommended Stories

सोनाक्षी सिन्हा की महाडिजास्टर फिल्म जटाधारा आई OTT पर, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'