'हेरा फेरी 3' में हो सकती है राजू अक्षय कुमार की वापसी, जानिए फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट

Published : Feb 14, 2023, 03:17 PM IST
Akshay Kumar Hera Pheri 3

सार

'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट पर लंबे समय से चर्चा चल रही है। कुछ समय से ऐसी ख़बरें थीं कि अक्षय कुमार ने फिल्म छोड़ दी है, लेकिन एक बार फिर ऐसी चर्चा है कि अक्षय कुमार फ्रेंचाइजी में वापस लौट सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'हेरा फेरी' (Hera Pheri 3) फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में राजू यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  को वापस लाने की कोशिश तेज हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'हेरा फेरी' की टीम ने हाल ही में मुंबई में एक मीटिंग की, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा हुई।

सालों बाद एक छत के  नीचे आई टीम

पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "शनिवार (11 फ़रवरी) को मुंबई के एम्पायर स्टूडियो में अक्षय कुमार, सुनील शेट्ट, परेश रावल और फिरोज नाडियाडवाला की काफी लंबी मीटिंग हुई। सालों बाद यह पहला मौका था, जब फिल्म की ओरिजिनल टीम एक ही छत के नीचे आई थी। यहां तक कि उन सबको साथ देखकर एम्पायर स्टूडियो का पूरा स्टाफ एक ओर इमोशनल हो गया तो दूसरी ओर उनका एक्साइटमेंट भी बढ़ गया।"

इसी स्टूडियो से शुरू हुई थी फिल्म की जर्नी

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "हेरा फेरी 1 की जर्नी 1999 में एम्पायर स्टूडियो से शुरू हुई थी। 24 साल बाद हेरा फेरी 3 के लिए एक्टर्स और प्रोड्यूसर की पहली आधिकारिक मीटिंग एम्पायर स्टूडियो में हुई। बातचीत का सबसे अहम हिस्सा फ्रेंचाइजी के लिए उसी जगह पर वापस आने के बारे में था, जहां से इन सब की शुरुआत हुई थी। सबकुछ साथ आ रहा है और उम्मीद है कि जल्दी ही स्टेकहोल्डर्स में से कोई इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है।"

दो डायरेक्टर्स के साथ चल रही बात

इस बीच चर्चा यह भी है कि फिल्म के मेकर्स की दो डायरेक्टर्स से बात चल रही है, जिनमें से एक को आने वाले 10-15 दिन में फाइनल कर लिया जाएगा। सूत्र कहते हैं, "सबकुछ ठीक होने के बाद फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। अभी चीजें ठीक हैं और फिल्म की ओरिजिनल तिकड़ी को साथ लाने के लिए पॉजिटिव तरीके से आगे बढ़ रही हैं।" हाल ही में 'ड्रीम गर्ल' फेम डायरेक्टर राज सान्डिल्य ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उन्हें 'हेरा फेरी 3' के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन अभी तक किसी डायरेक्टर का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

अक्टूबर में फ्लोर पर आ सकती है फिल्म

'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी, जिसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म का दूसरा पार्ट 'फिर हेरा फेरी' 2006 में आया, जिसके डायरेक्टर नीराज वोरा थे। दोनों ही फ़िल्में सुपरहिट रही थीं और राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबू राव गणपत राव आप्टे (परेश रावल) की तिकड़ी ने दर्शकों का ख़ूब दिल जीता था। रिपोर्ट्स की मानें तो 'हेरा फेरी 3' इसी साल अक्टूबर तक फ्लोर पर आ सकती है। देखना यह है कि फिल्म के तीनों ओरिजिनल किरदार साथ आते हैं या नहीं और अगर आते हैं तो दर्शकों पर अपनी पहले वाली छाप छोड़ पाते हैं या नहीं।

और पढ़ें…

सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में दिशा पाटनी ने पहनी थी इतनी महंगी ड्रेस, जानिए कितनी है कीमत?

दिवाली पार्टियों के दौरान पब्लिक बाथरूम में रोई हैं कटरीना कैफ, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

वैलेंटाइन डे पर इन 5 एक्टर्स ने की शादी, एक की बीवी रिश्ते में रहते हुए बनी थी किसी और के बच्चे की मां

'पुष्पा पुष्पराज' अल्लू अर्जुन लेंगे बॉलीवुड में एंट्री, 250 करोड़ में बन रही इस फिल्म में आएंगे नजर?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sanjay Dutt के घर में पसरा मातम, 'धुरंधर' की सक्सेस के बीच इस करीबी का हुआ निधन
Varun Dhawan के खिलाफ कौन खेल रहा 'गंदा खेल', Border 2 प्रोड्यूसर ने दी देशद्रोहियों को बधाई?