Bade Miyan Chote Miyan, मैदान की रिलीज़ पर नया प्लान, एडवांस बुकिंग कराने वालों की बढ़ी चिंता

Published : Apr 07, 2024, 09:38 PM IST
Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan Box Office

सार

अक्षय -टाइगर श्रॉफ ( Akshay Kumar, Tiger Shroff ) की बड़े मियां छोटे मियां ( Bade Miyan Chote Miyan ) और अजय देवगन की मैदान ( Maidaan ) की रिलीज की  प्लानिंग में  बदलाव किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक फिल्मों का पहला शो शाम 6 बजे शुरू होंगे ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । 2024 शुरु होते ही बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के लिए दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । अब ये दोनों मूवी की रिलीज डेट नजदीक है। इस बीच दोनों फिल्मों के लिए नई रिलीज प्लान की खबरें हैं । सूत्रों के मुताबिक यह इंफर्मेशन शेयर की गई है कि फिल्में 10 अप्रैल को पूरी तरह से रिलीज नहीं होंगी।

बड़े मियां छोटे मियां और मैदान की रिलीज 

बड़े मियां छोटे मियां और मैदान की रिलीज से पहले, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों मूवी 10 अप्रैल को रिलीज जरुर होगी, लेकिन इसकी रिलीजिंग टॉइम को बदल दिया गया है। दरअसल फिल्मों का ओपनिंग शो टाइमिंग शाम 6:00 बजे रखा गया है।

एडवांस बुकिंग की राशि लौटाएगें फिल्म मेकर  

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टीप्लेक्स चैन को ये मैसेज शेयर किया गया है कि मैदान के शो बुधवार शाम 6:00 बजे से शुरू किए जाएं । सिनेप्लेक्स ऑनर के मुताबिक, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने उन्हें शाम 6 बजे से शो शुरु करने का कहा है । इसके पहले फिल्म प्रदर्शित नहीं की जाएगी, वहीं शाम 6:00 बजे से पहले के सभी शो की बुकिंग तुरंत बंद किए जाने के लिए कहा गया है। वहीं बड़े मियां छोटे मियां के लिए भी डिस्ट्रीब्यूटर ने भी यही रिक्वेस्ट सिलेप्लेक्स ऑनर से की है। वहीं ये मैसेज भी दिया गया है कि डिस्ट्रीब्यूर उन सभी दर्शकों का पैसा वापिस कर देगें, जिन्होंने इसके पहले के शो की बुकिंग बंद कराई है।


मैदान और बड़े मियां छोटे मियां के लिए  ईद पर की गई खास प्लानिंग

इसके पीछे तक तर्क दिया जा रहा है कि ईद गुरुवार, 11 अप्रैल को है, इसलिए, 10 अप्रैल को वर्किंग डे होगा। इस वजह से शाम 6:00 बजे से शो शुरू किया जा रहा है। अंदरूनी सूत्र ने आगे कहा, "इस तरह, ईद की छुट्टी बड़े मियां छोटे मियां के साथ-साथ मैदान के लिए भी पॉजिटिव होगी ।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस
Dharmendra और अमिताभ बच्चन की शोले के 50 साल, 4K प्रिंट रिलीज पर Gen Z का ऐसा रहा रिएक्शऩ