Disha Patani का इस विदेशी एक्टर के लिए उमड़ा प्रेम, लिखा स्पेशल नोट, बताया सुपरहीरो

 दिशा पाटनी ने  हांगकांग के फेमस एक्टर और फिल्म मेकर जैकी चैन को बर्थडे विश करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं हैं । इंटरनेशननल स्टार को उन्होंने अपना सुपरहीरो बताया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kung Fu star Jackie Chan birthday  । जैकी चैन ( Jackie Chan ) 7 अप्रैल को अपना 70वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। दुनिया भर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस बीच कुंग फूो योगा ( Kung Fu Yoga ) में उनकी को- एक्टर दिशा पाटनी ( Disha Patani ) ने भी फेमस एक्टर को जन्मदिन विश किया है।

दिशा पाटनी ने जैकी चैन की तारीफ में पढ़े कसीदे

Latest Videos

हांगकांग के फेमस एक्टर और फिल्म मेकर जैकी चैन को बर्थडे विश करने के लिए दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज की मदद ली, उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर जैकी चैन की दो तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में दिशा और जैकी एक साथ दिखाई दे रहे हैं। यह कुंग फू योगा सेट की थ्रोबैक तस्वीर है। 

 

 

वहीं दूसरी तस्वीर एक्टर की यंगऐज की है। उन्होंने पहली पोस्ट को कैप्शन दिया, “70 साल के जवान। मेरे सुपरहीरो और लिविंग लेजेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं… टैगू।” वहीं दूसरी तस्वीर के पोस्ट में उन्होंने लिखा, "हमारे बचपन को इतना यादगार बनाने के लिए थैंक्स।"

 

दिशा पाटनी ने जैकी चैन ने कुंग फू योगा में  किया काम

दिशा ने कुंग फू योगा में एक भारतीय राजकुमारी का किरदार निभाया था। इस मूवी में सोनू सूद, अमायरा दस्तूर ने भी अहम किरदार अदा किए थे। फिल्म में जैकी एक पुरातत्वविद् ( archeologist ) के किरदार में नज़र आए थे, जो तिब्बत से मगध राजवंश के खोए हुए खजाने को खोजने में मदद करता है। ये मूवी 2005 की चीनी एक्शन-फंतासी द मिथ (2005) फ्रेंचाइजी की नेक्सट सीक्वल थी, इसमें मल्लिका शेरावत को कास्ट किया गया था।

दिशा पाटनी  की लास्ट रिलीज मूवी

दिशा पाटनी अभी तक सिलेक्टेड बॉलीवुड फिल्मों में ही दिखाई दी हैं। उनकी लास्ट रिलीज सिद्धार्थ मल्होत्रा-राशि खन्ना स्टारर योद्धा थी, जिसमें उन्होंने लैला का किरदार निभाया था। इस मूवी में एक्शन सीन के लिए उन्होंने खूब तारीफें बटोरी थीं।

दिशा पाटनी के पास बड़े बजट की मूवी

600 करोड़ की लागत से बनने वाली नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी उनकी सबसे बड़ी फिल्म है। इसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। साइंस-फिक्शन एक्शन-थ्रिलर में अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी अहम किरदार निभा रहे हैं। दिशा पाटनी एक और साउथ फिल्म में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। 38 भाषाओं में बनने वाली कांगुवा में दिशा पाटनी को सूर्या के अपोजिट कास्ट किया गया है। ये उनकी पहली तमिल फिल्म होगी। इस मूवी में बॉबी देओल खूंखार विलेन के किरदार में नज़र आएंगे। द एंटरटेनर्स टूर के बाद, वह अहमद खान की वेलकम टू द जंगल के लिए अक्षय कुमार के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ें-

क्या ऐसा होगा RAMAYAN में रणबीर कपूर का RAM लुक, देखते ही मचा गदर, लोग बोले- फायर

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना