
एंटरटेनमेंट डेस्क. दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) बड़े पैमाने पर फिल्म रामायण (Ramayan) बना रहे हैं। पिछले काफी वक्त से उनकी यह फिल्म लाइमलाइट में बनी हुई है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी इसका हिस्सा फिल्म की लीड स्टार कास्ट नहीं हैं। रामायण में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम का रोल प्ले कर रहे हैं। वैसे तो रणबीर का फिल्म में राम लुक कैसा होगा यह अभी तक रिवील नहीं हुआ है, लेकिन एआई ने उनका वॉरियर अवतार तैयार किया है, जिसे देखने के बाद फैन्स क्रेजी हो रहे है। कईयों ने इसे फायर तक बताया।
योद्धा अवतार में राम रणबीर कपूर
एआई के एक पेज ने भगवान राम के योद्धा अवतार में रणबीर कपूर की एक फोटो शेयर की है। इसमें उनकी हेयरस्टाइल वैसी ही है जैसी प्रभास की आदिपुरुष में थी। रिवील फोटो में देख सकते हैं कि उनके माथे पर बड़ा सा तिलक लगा हुआ है। हाथ में धनुष लिए वे किसी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। रणबीर की एआई जनरेटेड फोटो देख कई इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को उनका लुक पसंद नहीं आया। वैसे आपको बता दें कि रणबीर रामायण में भगवान राम के रोल के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रहे हैं। वह लीन लुक में होंगे। कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए उन्होंने स्मोकिंग, शराब और पार्टी करना छोड़ दिया है।
रामायण के सेट से लीक हुई फोटोज
मुंबई में शुरू हुई रामायण के शूटिंग सेट से हाल ही में कुछ फोटोज लीक हुई थी। इसमें राजा दशरथ बने अरुण गोविल और कैकई बनी लारा दत्ता का लुक वायरल हुआ था। अब कहा जा रहा है कि डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अब इस तरह के लीक से बचने के लिए सख्त कदम उठाया है और सेट पर नो फोन पॉलिसी शुरू की है।
3 पार्ट में बनेगी रामायण
नितेश तिवारी रामायण को 3 पार्ट में बना रहे है। इसी बीच फिल्म की स्टारकास्ट की फीस भी रिवील हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर को फिल्म के एक पार्ट के लिए 75 करोड़ रुपए फीस मिलेगी। इस हिसाब से तीनों पार्ट के लिए उनकी फीस 225 करोड़ होगी। रामायण में सीता बनी साई पल्लवी को एक पार्ट के लिए 6 करोड़ रुपए मिल रहे है। वहीं, खबर है कि रावण यश को एक पार्ट के लिए 50 करोड़ फीस मिल रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म 2025 की दिवाली पर रिलीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें...
साउथ की 80 रीमेक में काम करने वाला कौन है बॉलीवुड का इकलौता हीरो
कौन है साउथ सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस, TOP लिस्ट में इन 10 का नाम
पिछली 3 फिल्मों से Ajay Devgn 140% हाईक पर, अक्षय कुमार का पत्ता साफ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।