Crew को बचाने मेकर्स ने खेला कौन सा दांव, अब करीना-कृति-तब्बू की होगी चांदी

Published : Apr 05, 2024, 04:04 PM IST
Crew Buy 1 Get 1 Free Ticket Offer

सार

Crew Buy 1 Get 1 Free Ticket Offer.करीना कपूर, तब्बू-कृति सेनन की क्रू की कमाई में लगातार गिरावट देखी  जा रही है। इसी बीच फिल्म के कलेक्शन को हाईक पर पहुंचाने के लिए मेकर्स ने बाय वन गेट वन फ्री टिकिट की दांव खेला है। क्रू 50 करोड़ भी नहीं का पाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor), कृति सेनन (Kriti Sanon) और तब्बू (Tabu) की फिल्म क्रू (Crew) ने अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही उम्मीद से ज्यादा कमाई की। हालांकि, ओपनिंग वीक के बाद से फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। फिल्म के कलेक्शन में आई कमी को देखते हुए क्रू के मेकर्स ने एक बड़ा दांव खेला है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने दर्शकों को एक शानदार ऑफर दिया है। दरअसल, अब क्रू के टिकिट में बाय वन गेट वन का ऑफर शुरू हुआ। इस खबर के बाद फैन्स खुश से झूम रहे हैं।

फिल्म क्रू ने जीता दर्शकों का दिल

फिल्म क्रू ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीता। फिल्म की लीड एक्ट्रेसेस तब्बू,करीना कपूर और कृति सेनन को खूब प्यार मिल रहा है। नई फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से अच्छे रिव्यू भी मिले। वैसे तो क्रू रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, धीरे-धीरे इसकी कमाई गिर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माताओं ने दर्शकों के लिए एक विशेष ऑफर शुरू किया है।

Crew की कमाई

फिल्म क्रू की रिलीज को 7 दिन हो गए हैं। Sacnilk.com की रिपोर्ट के हिसाब से क्रू ने 7वें दिन 2.5 करोड़ का कारोबार किया। क्रू ने फर्स्ट डे 9.25 करोड़ कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई 9.75 करोड़ रही। थर्ड डे फिल्म ने 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया। चौथे दिन से फिल्म की कमाई में अचानक गिरी और इसने 4.2 करोड़ कमाए। सातवें दिन फिल्म ने 2.82 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 43.57 करोड़ कमा लिए है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस इसका कलेक्शन 82 करोड़ पहुंच गया है। डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन ने फिल्म को 75 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

ये भी पढ़ें...

तेलुगु की 10 सबसे महंगी हीरोइनें, NO. 1 पर रश्मिका-सामंथा नहीं तो कौन?

मुकाबला: BO पर Ajay Devgn 140% हाईक पर, अक्षय कुमार का गेम महा फिसड्डी

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें