
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उनकी पिछली हिट 'OMG 2' थी, जिसमें उनका एक्सटेंडेड कैमियो था। इसके बाद आईं उनकी दोनों फ़िल्में 'मिशन रानीगंज' और 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं। अब अक्षय कुमार फिल्म 'सरफिरा' से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की की कोशिश में हैं। इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक शुक्रवार को रिलीज किया गया। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
अक्षय कुमार ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म 'सरफिरा' का पहला पोस्टर
अक्षय कुमार ने शुक्रवार को अपकमिंग फिल्म 'सरफिरा' का पहला पोस्टर रिलीज किया है। इसमें अक्षय काफी हैंडसम लग रहे हैं। पोस्टर में अक्षय कुमार को आसमान की ओर देखते देखा जा सकता है। उनके चेहरे पर हलकी दाढ़ी नज़र आ रही है और उन्होंने सनग्लासेस पहने हुए हैं। अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "एक ऐसे शख्स की कहानी, जिसने बड़ा सपना देखने की हिम्मत की। और मेरे लिए यह एक कहानी है, एक किरदार है, एक फिल्म है, एक मौका है, जिंदगीभर के लिए एक मौक़ा है। सरफिरा का ट्रेलर 18 जून को रिलीज होगा।12 जुलाई से सरफिरा सिर्फ सिनेमाघरों में देखें।"
अक्षय कुमार का 'सरफिरा' लुक देख क्रेजी हुए फैन्स
'सरफिरा' से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक देख उनके फैन्स क्रेजी हो गए हैं और वे इसकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "किलर लुक...इसका इंतज़ार है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अमेजिंग सर...रियल खिलाड़ी।" एक यूजर ने लिखा है, "खिलाड़ी भैया।" वहीं, एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में 'सरफिरा' से उनके लुक की तुलना उनकी पिछली एक फिल्म 'एयरलिफ्ट' से की है। एक यूजर का कमेंट है, "फाइनली, कंटेंट किंग फुल पॉजिटिव वाइब्स के साथ लौट आया है।"
तमिल की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरु' की रीमेक है 'सरफिरा'
'सरफिरा' तमिल की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरु' की आधिकारिक रीमेक है, जो 2020 में रिलीज हुई थी और जिसमें सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ओरोजिनल फिल्म में अपर्णा बालामुरली, परेश रावल, मोहन बाबू और उर्वशी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं, रीमेक में अक्षय कुमार के अलावा राधिका मदान, परेश रावल, सीमा विश्वास और ज्योतिका की भी अहम् भूमिका होगी।
और पढ़ें…
Stree 2 Teaser Leaked: डर, ठहाके, चीख-पुकार...रोंगटे खड़े करती है श्रद्धा कपूर की फिल्म
GF पर अश्लील कमेंट किए तो Darshan Thoogudeepa ने शख्स को मारा? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुले ये राज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।