Stree 2 Teaser Leaked: डर, ठहाके, चीख-पुकार...रोंगटे खड़े करती है श्रद्धा कपूर की फिल्म

'स्त्री 2' दिनेश विजान के मेडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म है, जिसके तहत पहले स्त्री, रूही, भेड़िया और मुंज्या जैसी फ़िल्में आ चुकी हैं। 'स्त्री 2' 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Gagan Gurjar | Published : Jun 14, 2024 12:26 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का टीजर ऑनलाइन लीक हो गया है। पहली नज़र में यह टीजर रोमांच से भरपूर नज़र आता है। टीजर में पहले पार्ट के लगभग सभी कलाकार दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कुछ नए कलाकारों की एंट्री भी इसमें हुई है। खासकर तमन्ना भाटिया की एंट्री फिल्म को लेकर दर्शकों के एक्साइटमेंट को अलग लेवल पर लेकर जा रही है। हालांकि, टीजर देखने के बाद ऐसा महसूस होता है कि 'स्त्री 2' में तमन्ना भाटिया का स्पेशल अपीयरेंस होगा। हालांकि, ज्यादा डिटेल फिल्म रिलीज होने के बाद ही सामने आ पाएगी।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं था 'स्त्री 2' का टीजर

'स्त्री 2' का टीजर बीते शुक्रवार को हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' के साथ थिएटरर्स में रिलीज किया गया था। लेकिन यह अभी तक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध नहीं था। अब एक इंटरनेट यूजर ने X पर इस फिल्म का टीजर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, "कौन-कौन श्रद्धा कपूर के लिए 'स्त्री 2' का इंतज़ार कर रहा है?" इसके साथ कैप्शन में रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की गई है और साथ ही करीना कपूर और दिशा पाटनी को हैशटैग किया गया।

'स्त्री 2 ' का टीजर कैसा है?

'स्त्री 2' के टीजर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और दोस्तों के झुंड के साथ साथ होती है। इससे पहले स्क्रीन पर The Legend Is Back फ्लैश होता है। एंट्री के साथ ही राजकुमार राव कहते हैं, "ये तो आ गई सच में।" इसके चीख-पुकार सुनाई देती है, लोगों को अपना शिकार बनाती स्त्री नज़र आती है, श्रद्धा कपूर की झलक दिखती है और फिर हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते हुए टीजर रोंगटे खड़े कर देता है।

 

 

टीजर के अंत में राजकुमार राव कहते हैं, "हमने आपकी चोटी काट दी थी...अगर हम तेल की मसाज करेंगे ना तो फिर से आ जाएगी वापस...प्लीज...हम पलट रहे हैं...हमारे कपड़े मत निकालना प्लीज...' और इसके साथ ही राजकुमार राव पलटते हैं और चीख मारती स्त्री का डरावना चेहरा हिलाकर रख देता है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' का निर्माण जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान ने किया है। यह 2018 में आई ब्लॉकबस्टर 'स्त्री' का सीक्वल है।

और पढ़ें…

GF पर अश्लील कमेंट किए तो Darshan Thoogudeepa ने शख्स को मारा? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुले ये राज

कार्तिक आर्यन की 6 धांसू अपकमिंग फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी तहलका!

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय
Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
Bihar: नीतीश कुमार फिर पलटी मरेंगे? भाजपा नेता के बयान ने मचा दी खलबली|Nitish Kumar|Ashwini Choubey
करोड़ों रु. का नुकसान हो गया और तेजस्वी यादव दे रहे बधाई-ऐसा क्या हो गया...