GF पर अश्लील कमेंट किए तो Darshan Thoogudeepa ने शख्स को मारा? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुले ये राज

Published : Jun 14, 2024, 05:07 PM IST
kannada actor darshan thoogudeepa

सार

47 साल के कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप को बीते दिनों रेणुका स्वामी नाम के शख्स की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 11 जून को दर्शन को 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। इस बीच रेणुका स्वामी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप (Darshan Thoogudeepa Case Update) पर जिस शख्स को प्रताड़ित करने और जान से मारने का आरोप लगा है, अब उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट की मानें तो पीड़ित की मौत सदमे और हेमरेज की वजह से हुई है। अटोप्सी रिपोर्ट की मानें तो मृतक रेणुका स्वामी के शरीर पर 15 घाव मिले हैं। उसके शरीर में सिर, पेट, छाती और अन्य जगहों पर घाव और चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह बात भी सामने आई है कि मृतक का सिर बेंगलुरु में एक शेड में खड़े मिनी ट्रक से टकराया गया। मृतक को चित्रदुर्ग से बेंगलुरु लाया गया था। पुलिस ने इस वाहन को कब्ज़े में ले लिया है।

दर्शन ने चली गहरी चाल, फिर भी फंस गए

रिपोर्ट की मानें तो रेणुका स्वामी को चित्रदुर्ग से बेंगलुरु लाया गया और यहां सुपरस्टार दर्शन और उनके साथियों ने उसे प्रताड़ित किया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रेणुका स्वामी की प्रताड़ना के लिए इस्तेमाल किए गए कालडी के डंडे, चमड़े का एक बेल्ट और एक रस्सी बरामद की है। रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दर्शन ने हत्या का आरोप अपने सिर पर लेने के लिए तीन लोगों को भेजा था। लेकिन पूछताछ के दौरान उनका पर्दाफ़ाश हो गया। पूछताछ के दौरान तीनों लोगों ने बताया कि दर्शन की ओर से उन्हें 5-5 लाख रुपए का ऑफर दिया गया था।

सरकार ने दर्शन मामले में दखल से इनकार किया

इस बीच कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने दर्शन थूगुदीप मामले में सरकार के दखल से इनकार किया और कहा कि सुपरस्टार ने जो किया है, उसका नतीजा उन्हें भुगतना होगा। गुरुवार को एक बयान में गुंडू राव ने कहा, "यह जघन्य अपराध है। उन्हें इसके नतीजे भुगतने होंगे। सरकार की ओर से इस मामले कोई दखल नहीं दिया जाएगा।" इधर, पुलिस के सामने उस ड्राइवर ने भी सरेंडर कर दिया है, जो रेणुका स्वामी को चित्रदुर्ग से 200 किमी. दूर बेंगलुरु लेकर गया था। बताया जा रहा है कि रवि रेणुका स्वामी को बेंगलुरु में छोड़ने के बाद कहीं छुप गया था। बाद में उसने टैक्सी एसोसिएशन से संपर्क किया, जिन्होंने उसे सरेंडर की सलाह दी।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि रेणुका स्वामी ने दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट किए थे, जो सुपरस्टार को नागवार गुजरा। उन्होंने चित्रदुर्ग में उनका फैन क्लब चलाने वाले राघवेंद्र उर्फ़ रघु को रेणुका स्वामी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हायर किया। बाद में रघु और उसके साथी रवि की टैक्सी में बिठाकर रेणुका स्वामी को बेंगलुरु ले गए। वहीं, रेणुका स्वामी की पत्नी के मुताबिक़, उनके पति को घर के बाहर से किडनैप किया गया था। पिछले दिनों बेंगलुरु में रेणुका स्वामी की डेड बॉडी मिली थी। पुलिस स्वामी की हत्या के मामले में दर्शन, पवित्रा गौड़ा और 13 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

और पढ़ें…

कार्तिक आर्यन की 6 धांसू अपकमिंग फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी तहलका!

Anupamaa में महा धमाका: इस शख्स को मारने चंडी का अवतार लेगी अनुपमा!

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 को टक्कर देने फरवरी 2026 में आ रही ये 8 फिल्में, इन मूवी के बीच होगा क्लेश
Border 2 सिंगर के लिए Gadar 2 डायरेक्टर की अपील, Arijit Singh के संन्यास पर जानें क्या कहा