Akshaye Khanna के दृश्यम 3 छोड़ने की सामने आई 2 बड़ी वजह, एक कारण है अजीब

Published : Dec 26, 2025, 12:14 PM IST
akshaye khanna walked out from drishyam 3 for these reason

सार

धुरंधर की सक्सेस एन्जॉय कर रहे अक्षय खन्ना को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने अजय देवगन की दृश्यम 3 छोड़ दी है। इसी बीच उनके फिल्म छोड़ने के 2 कारण सामने आ रहे हैं और दोनों ही चौंकाने वाले हैं। हाल ही में दृश्यम 3 का अनाउंसमेंट टीजर भी जारी किया गया था।

दिसंबर 2025 के शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर ने कमाल कर दिया। रणवीर सिंह के लीड रोल वाली इस फिल्म में विलेन बने अक्षय खन्ना सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूट रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच खबर आई थी कि अक्षय ने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 छोड़ ही है। ताजा जानकारी की मानें तो उन्होंने ये फिल्म 2 कारणों से छोड़ी है। बता दें कि अक्षय दृश्यम 2 में नजर आए थे और उनके काम को भी काफी पसंद किया गया था। आइए, जानते हैं क्या है ये 2 कारण...

क्या छोड़ी अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 के मेकर्स से अपनी फीस बढ़ाने की मांग की थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने 21 करोड़ रुपए फीस की डिमांड की थी। अक्षय की ये डिमांड मेकर्स को पसंद नहीं आई। सूत्र ने बताया कि मेकर्स का कहना है कि अगर वे अक्षय को इतनी मोटी रकम देते हैं तो फिल्म का बजट ओवर हो जाएगा और वे ऐसा नहीं चाहते हैं। मेकर्स ने उनकी इस डिमांड को मानने से मना कर दिया है। इसके अलावा अक्षय ने एक डिमांड और रखी थी कि वे फिल्म में विग पहनेंगे, इसके लिए भी मेकर्स राजी नहीं हुए क्योंकि दृश्यम 2 में वे बिना विग के नजर आए थे तो दृश्यम 3 में उनका लुक बदला नहीं जा सकता है। मेकर्स ने उनकी ये डिमांड भी मानने से इंकार कर दिया। आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म दृश्यम 3 का अनाउंसमेंट टीजर जारी किया गया था, जिसमें पिछली दोनों फिल्में यानी दृश्यम और दृश्यम 2 को सीन्स दिखाए गए थे। बता दें कि मूवी की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें... 2025 के इंडियन सिनेमा के 5 सबसे कमाऊ पूत, 1 ने 1000Cr+ कमा BO पर किया ताडंव

अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर

अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जो 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर आदित्य धर की इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी लीड रोल में हैं। बताया जा रहा है कि 140 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 1003.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

ये भी पढ़ें... Drishyam 3 Announcement Teaser: अजय देवगन सिर्फ एक डायलॉग बोल छा गए-रिलीज डेट रिवील

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra का आखिरी इंटरव्यू, मौत से कुछ वक्त पहले बच्चन फैमिली के बारे में क्या कहा था?
Dharmendra की आखिरी फिल्म के लिए बेटों सनी-बॉबी की खास तैयारी, जो कर देगी इमोशनल