
एंटरटेनमेंट डेस्क. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani) का ट्रेलर रिलीज हो गया। डायरेक्टर करन जौहर (Karan Joahr) की यह फिल्म प्यार-तकरार और फैमिली ड्रामा से भरी पड़ी है। आपको बता दें कि करन ने करीब 7 साल बाद डायरेक्टर की कमान संभाली है। फिल्म में रणवीर-आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी खास किरदार निभाते नजर आएंगे। यह मूवी इसी महीने की 28 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
करन जौहर लेकर आ रहे लव स्टोरी
करन जौहर एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं। उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रोमांस, इमोशन, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा और एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि रॉकी और रानी की लव स्टोरी तकरार और झगड़े से शुरू होती है। दोनों की फैमिली की सोच और परंपरा एक-दूसरे से बहुत अलग है और इसलिए दोनों फैसला करते है कि शादी से पहले दोनों एक-दूसरे के परिवारवालों के साथ 3 महीने तक रहेंगे। इस दौरान देखा जाता है कि घरवाले दोनों का रिश्ता तोड़ने की कोशिश करते है और ट्रेलर के आखिर में रॉकी और रानी का रिश्ता टूट भी जाता है। क्यों दोनों मिल पाते है, क्या दोनों के परिवारवालें उन्हें अपनाते है, यह सब देखने और जानने के लिए 28 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा।
आलिया भट्ट हिट तो रणवीर सिंह फ्लॉप
आलिया भट्ट लगातार बॉक्स ऑफिस पर हिट हो रही है। 2022 में आई उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर और ब्रह्मास्त्र सुपरहिट साबित हुई। वहीं, रणवीर ने लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी है। 2022 में आई उनकी फिल्म जयेशभाई जोरदार और सर्कस सुपरफ्लॉप रही। अब आलिया-रणवीर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जिससे उन्हें काफी उम्मीदें है। बता दें कि इससे पहले दोनों गली ब्वॉय में नजर आए थे और यह फिल्म हिट रही थी।
ये भी पढ़ें...
BOX OFFICE फोड़ने आ रही साउथ की 10 फिल्में, 2 में दिखेगा ये FLOP हीरो
ऐसे बर्बाद हुआ अमीषा पटेल का फिल्मी करियर, ये शख्स है सारे फसाद की जड़
ऐसी दिखती थी जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान तक, चौथे नंबर वाली को देख घूम जाएगा माथा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।