रेखा ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह खुद को सौभाग्यशाली समझती हैं । वे वहीं करती हैं जो उनका दिल कहता है। उन्हें कम से कम ऑप्शन चुनने का तो अधिकार है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Rakha told the reason for not signing the film । वेटरन एक्ट्रेस रेखा भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन वे सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्हें अक्सर अवार्ड शो, इवेंट और बॉलीवुड पार्टियों में देखा जाता है । वे यदा कदा रियलिटी शो में भी पाऑर्टीसिपेट करती हैं । वहीं अपनी लाइफ को लेकर भी वो क्लियर कट हैं। वो मानती हैं कि सबसे अहम ये है कि व्यक्ति की च्वाइस क्या है, उस हिसाब से ही उसे अपना करियर चुनना चाहिए।
रेखा ने फिल्मों से दूर रहने पर किया खुलासा
रेखा मल्टी टेलेंटेड एक्ट्रेस हैं, वे सिंगिंग भी कर लेती हैं, डांस तो वे इस उम्र में भी कर लेती हैं। वहीं एक्टिंग तो उनके खून में ही शामिल है। बावजूद इसके रेखा तकरीबन एक दशक से सिल्वर स्क्रीन पर नज़र नहीं आई हैं। उन्होंने साल 2014 के बाद से एक भी फिल्म में लीड रोल नहीं किया है। रेखा ने हाल ही में अपने करियर के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह लगभग एक दशक से आखिर क्यों बड़े पर्दे से दूर हैं ।
रेखा ने अपनी लाइफ से जुड़े सवालों के दिए जवाब
रेखा ने हाल ही में एक मैगजीन को बताया कि वह खुद को बेहद सौभाग्यशाली समझती हैं । वे वहीं करती हैं जो उनका दिल कहता है। उन्हें कम से कम ऑप्शन चुनने का तो अधिकार है । साथ ही उनके सामने आने वाले प्रोजेक्ट को ना कहने का सुख भी मिला हुआ है । रेखा ने कहा कि चाहे वह फिल्में करें या ना करें उनका सिनेमाई शख्सियत उन्हें कभी नहीं छोड़ती है।
उन्होंने आगे कहा कि वे जो चीज पसंद करती हैं उसे फिर से जीने के लिए उनकी पास बहुत सी यादें हैं । जब समय सही होगा, तो उन्हें सही प्रोजेक्ट भी मिल जाएगा । रेखा ने आगे कहा कि कम से कम उन्हें ये राइट है कि वे वह चुनती है जो उन्हें पसंद है।
जब रेखा से पूछा गया कि क्या जब आप किसी से या किसी चीज से प्यार करते हैं तो अचानक से खत्म हो जाता है, इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि एक बार रिश्ता जुड़ जाए तो वह हमेशा के लिए रहता है।
रेखा का वर्क फ्रंट
रेखा आखिरी बार 2014 में रिलीज हुई फिल्म सुपर नानी में नजर आई थीं । इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल स्टारर यमला पगला दीवाना फिर से में, एक कैमियो किया था ।
ये भी पढ़ें -