ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में बताया है कि सनी देओल की फिल्म में नाना पाटेकर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यह रोल वैसा ही होगा, जैसा इस फिल्म के पहले पार्ट ‘गदर : एक प्रेम कथा’ में ओम पुरी का किरदार था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' (Gadar 2) की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे ही इसका रोमांच बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) भी जुड़ गए हैं। हालांकि, उन्हें लेकर एक पेंच है और वह यह है कि फिल्म में नाना बतौर अभिनेता काम नहीं कर रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को एलान किया कि नाना पाटेकर 'ग़दर 2' के लिए नैरेटर के तौर पर काम कर रहे हैं।
‘ग़दर 2’ में सुनाई देगी नाना पाटेकर की आवाज
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने 'ग़दर 2' में नाना पाटेकर की मौजूदगी का एलान करते हुए लिखा है, "एक्सक्सिलूव...नाना पाटेकर ने 'ग़दर 2' के लिए वॉयस ओवर किया है। नाना पाटेकर ने 'ग़दर 2' के लिए अपनी आवाज़ दी है। नाना पाटेकर का वॉयसओवर फिल्म देखने वालों के लिए 'ग़दर 2' की शुरुआत में इससे इंट्रोड्यूस कराएगा।" आदर्श ने आगे लिखा है, “यह वैसा ही होगा, जैसा 2001 में 'ग़दर' के पहले पार्ट में ओम पुरी ने इंट्रोडक्टरी सीन के लिए वॉयसओवर दिया था।”
‘ग़दर 2’ को रक्षा मंत्रालय से मिली हरी झंडी
बात 'ग़दर 2' की करें तो कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था और फिर उसके बाद इसका पहला गाना 'उड़ जा काले कांवा' सामने आया, जिसे उदित नारायण ने आवाज़ दी है। हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रक्षा मंत्रालय की रिव्यू कमेटी के लिए रखी गई थी, जहां से इसे नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल चुका है। रक्षा मंत्रालय ने फिल्म की तारीफ़ भी की है। (पढ़ें पूरी खबर)
11 अगस्त को रिलीज होगी ‘ग़दर 2’
बात 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जो 22 साल पहले 2001 में इसके पहले पार्ट 'ग़दर : एक प्रेम कथा' के डायरेक्टर भी थे। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, लव सिन्हा और सिमरत कौर की भी अहम भूमिका है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें…
Bigg Boss के 10 सबसे गंदे कंटेस्टेंट, ऐसी गंध मचाई की पूछो मत…