राकेश रोशन की ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में थी ऐसी सोच, Big B की बहू ने ऋतिक रोशन के पिता को दिया था करारा जवाब

Published : Jul 03, 2023, 10:25 PM ISTUpdated : Jul 03, 2023, 11:51 PM IST
hrithik roshan film jodha akbar completed 15 years

सार

धूम 2, जोधा अकबर और गुजारिश तीनों फिल्मों में ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन की जोड़ी को फैंस ने सिर आंखों पर बैठाया है । काफी लंबे अर्से से दर्शक दोनों की मूवी का इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि ये जोड़ी राकेश रोशन को कभी रास नहीं आई ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) और रितिक रोशन ( Hrithik Roshan ) की ऑन-स्क्रीन जोड़ी सुपरहिट रही है । ऐश और ऋतिक को धूम 2 ( Dhoom 2 ) में दर्शकों ने बेहद पसंद किया था । इसके बाद आशुतोष गोवारिकर ( Ashutosh Gowariker ) की जोधा अकबर ( Jodha Akbar ) में मुगल बादशाह और उसकी बेगम के रूप में भी दर्शकों ने दोनों को खूब प्यार दिया था । इसके बाद गुज़ारिश में भी दोनों की परफेक्ट केमिस्ट्री देखने को मिली थी ।

राकेश रोशन इस वजह से नहीं करना चाहते थे कास्ट

धूम 2, जोधा अकबर और गुजारिश तीनों फिल्मों में ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन की जोड़ी को फैंस ने सिर आंखों पर बैठाया है । काफी लंबे अर्से से दर्शक दोनों की मूवी का इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि ये जोड़ी राकेश रोशन को कभी रास नहीं आई । फिल्म प्रोड्यूसर का मानना है कि स्क्रीन पर ऐश्वर्या राय बच्चन उनके बेटे ऋतिक रोशन से बड़ी दिखती हैं। यही वजह है कि वे दोनों को हीरो- हीरोइन के तौर पर कास्ट नहीं करना चाहते हैं।  

राकेश रोशन ने सार्वजनिक तौर पर कही थी ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश रोशन ने एक बार सबके सामने ये बात कही थी कि वह अपनी फिल्मों में ऋतिक के साथ ऐश्वर्या राय को नहीं ले सकते क्योंकि वह उनके बेटे से बड़ी दिखती हैं । स्क्रीन पर वे ये मिस मैच को  दर्शकों के सामने नहीं ला सकते हैं। 

ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिया उलट जवाब

हालांकि ऐश्वर्या राय से जब राकेश रोशन के इस कॉमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके उलट ही जवाब दिया था । ऐश्वर्या ने उस दौरान कहा था कि ये बेहद चौंकाने वाला है कि सीनियर रोशन ऐसा सोचते हैं कि मैं ऋतिक से बड़ी दिखती हूं। दरअसल, उन्होंने अपने सभी होम प्रोडक्शन के लिए मुझसे कॉन्टेक्ट किया है।'' 

ये भी पढ़ें - 

श्वेता महारा से नहीं थी इतने बड़े धोखे की उम्मीद, फूट- फूटकर रोए रितेश पांडेय

सामने आई अक्षरा सिंह की मूवी 'डार्लिंग' की रिलीज डेट, बॉलीवुड एक्टर भी ले रहा भोजपुरी फिल्मों में एंट्री

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार