
एंटरटेनमेंट डेस्क. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन (Ajay Devgn) ने मुंबई में एक और प्रॉपर्टी खरीदी है। एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, अजय ने अंधेरी वेस्ट इलाके में एक नया ऑफिस स्पेस खरीदा है, जिसकी कीमत 45 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऑफिस स्पेस कुल 13,293 वर्ग फुट के एरिया में फैला हुआ है। इसकी फर्स्ट यूनिट 8,405 वर्ग फुट एरिया में बनी है। यह सिग्नेचर बिल्डिंग, ओशिवारा की 16वीं मंजिल पर स्थित है। इसकी कीमत 30.35 करोड़ रुपए बताई गई है और अजय ने कथित तौर पर स्टांप ड्यूटी के रूप में 1.82 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। दूसरी यूनिट इसी इमारत की 17 वीं मंजिल पर है और बिल्ड अप एरिया 4,893 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसकी कीमत 30.35 करोड़ और स्टांप ड्यूटी 14.74 करोड़ रुपए बताई गई है।
अजय देवगन के ओरिजन नाम से हुए रजिस्ट्री
रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि उक्त प्रॉपर्टीज अजय देवगन के ओरिजन नाम विशाल वीरेंद्र देवगन के नाम से 19 अप्रैल को रजिस्ट्री की गई थीं। बता दें कि काजोल द्वारा 13 अप्रैल को मुंबई में 16.5 करोड़ रुपए का घर खरीदने के ठीक 5 दिन बाद इसे पंजीकृत किया गया था। हालांकि, अजय या उनकी टीम की ओर से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बात अजय देवगन के वर्कफ्रंट की
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2022 में उनकी एकमात्र फिल्म दृश्यम 2 ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाई थी। इसके अलावा उनकी फिल्म रनवे 34, थैंक गॉड सुपरफ्लॉप रही। अजय फिल्म आरआरआर में कैमियो करते भी नजर आए थे। वहीं, इस साल यानी 2023 में उनकी फिल्म भोला रिलीज हुई, जिसे बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह मैदान, सिंघम अगेन, औरों में कहां दम था में नजर आएंगे। उनकी फिल्म मैदान इसी साल रिलीज होना वाली है, हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें...
ऐसी दिखती थी जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान तक, चौथे नंबर वाली को देख घूम जाएगा माथा
1 एपिसोड का लाखों लेने वाली भारती सिंह को इसलिए मार देना चाहती थी मां
क्यों फ्रेंचाइजी से रिप्लेस किए गए 8 स्टार, SRK-अक्षय कुमार भी हुए OUT