
Amaal Mallik Reveals Breakup Due To Religion : सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में अपनी लाइफ के सबसे अहम रिश्ते के बारे में खुलासा किया है। कैसे उनके रिलीजन की वजह से उनका इतना लंबा रिश्ता और क्लोज रिलेशन टूट गया। इस स्टेटमेंट के तुरंत बाद, उनके पिता डब्बू मलिक ने उसका रिप्लाई दिया। दरअसल इस बयान से कुछ महीने पहले अमाल ने एक पब्लिक स्टेटमेंट जारी करके अपनी फैमिली के साथ नाता तोड़ लिया था। वहीं उनके हालिया बयान के बाद पिता डब्बू ने लिखा, "बेटा... याद रखना तुम्हारे पिता हमेशा तुम्हारे साथ हैं... मैं तुम्हारा दर्द समझता हूं और मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा..." वैसे अमाल ने अभी तक इस कमेंट का कोई जवाब नहीं दिया है।
अमाल मलिक का क्या है पूरा मामला
अमाल ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के शो में अपनी लव लाइफ के बारे में बात की थी। उनका एक जाट फैमिली की लड़की से करी ब पांच साल 2014 से 2019 तक अफेयर चला। वे शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की का परिवार नहीं चाहता था कि उसकी शादी किसी मुस्लिम से हो, खासकर तब जब वो फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते है। इसके बाद लड़की भागकर शादी करने के लिए तैयार थी, लेकिन अमाल चाहते थे कि जो भी हो परिवार की मर्जी से हो। आखिरकार उसकी शादी हो गई। अमाल के मुताबिक वो इस बात से इतना परेशान हो गए कि अपनी मुस्लिम फैमिली से ही नाता तोड़ लिया।
संगीतकार डब्बू मलिक के बेटे हैं अमाल
अमाल मलिक वॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू और ज्योति मलिक के बेटे हैं। उनके भाई अरमान मलिक भी फेमस प्लेबैक सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं। अमाल ने सलमान खान की जय हो फिल्म से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर अपनी शुरुआत की है। उन्होंने कबीर सिंह जैसी हिट मूवी का संगीत बनाया था।
अमाल मलिक बेहतरीन सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं, वे सोशल मीडिया पर अक्सर अपने गाने शेयर करते रहते हैं।
अपडेट जारी है..